विज्ञापन
This Article is From Feb 07, 2024

संकल्प के तीन साल: शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल से हो सकती है पर्यावरण बचाने की क्रांति

Bhopal News: पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक अलग तरह का मंच है, यह नागरिकों का मंच है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. समाज को मिलकर कुछ अच्छे काम अपने हाथों में लेने चाहिए और सरकार उन कामों को सहयोग करें, ये भाव मेरे मन में बहुत पहले से प्रबल है क्योंकि हर काम सरकार का नहीं है, समाज की भी अपनी ड्यूटी होती है जिम्मेदारी होती है.

संकल्प के तीन साल: शिवराज सिंह चौहान ने कहा भोपाल से हो सकती है पर्यावरण बचाने की क्रांति

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री (Former Chief Minister of Madhya Pradesh) शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने बुधवार को भोपाल के हिन्दी भवन में “संकल्प के तीन साल” पर आयोजित तैयारी बैठक में सहभागिता की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 19 फरवरी 2021 को मैंने अमरकंटक से नर्मदा जयंती के अवसर पर पेड़ लगाने का अभियान शुरू किया था. अब इस अभियान को तीन साल पूरे होने वाले हैं और इसलिए 19 फरवरी को भोपाल स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पेड़ लगाए जाएंगे. इसके बाद रविन्द्र भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा.

MP News: भोपाल में

MP News: “संकल्प के तीन साल” पर आयोजित तैयारी बैठक को संबोधित करते पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान

पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि यह एक अलग तरह का मंच है, यह नागरिकों का मंच है, इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. समाज को मिलकर कुछ अच्छे काम अपने हाथों में लेने चाहिए और सरकार उन कामों को सहयोग करें, ये भाव मेरे मन में बहुत पहले से प्रबल है क्योंकि हर काम सरकार का नहीं है, समाज की भी अपनी ड्यूटी होती है जिम्मेदारी होती है.

जब मैं मुख्यमंत्री था तो तीन साल पहले मेरे मन में एक विचार आया कि, पर्यावरण बचाओ, पेड़ लगाओ और तब मन में एक संकल्प जागा कि, पहले खुद पेड़ लगाओ फिर आप किसी और को कहने के अधिकारी हो. मैंने पेड़ लगाना शुरू किया और मन में ये संकल्प लिया कि रोज एक पेड़ जरूर लगाउंगा और तब से लेकर अब तक एक दिन भी नागा नहीं गया, जब मुझे कोविड हो गया तब भी मैंने पेड़ लगाया.

शिवराज सिंह चौहान

मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री
MP News: भोपाल में

MP News:पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान भोपाल के हिन्दी भवन में “संकल्प के तीन साल” पर आयोजित तैयारी बैठक में

भोपाल से पर्यावरण बचाने की क्रांति

संकल्प के तीन साल, तैयारी बैठक में आज भोपाल महापौर, पूर्व महापौर, समाजसेवी और कई सामाजिक संस्थाओं के सदस्य उपस्थित रहे. इस दौरान पूर्व सीएम ने कहा कि एक राजनीतिक प्लेटफॉर्म भोपाल में बने जिसमें राजनीति से ऊपर उठकर काम हो. हम और बेहतर प्रयास करें तो हर नागरिक को इस अभियान से जोड़ सकते हैं, हर विध्यार्थी को जोड़ सकते हैं. भोपाल से एक क्रांति की शुरआत हो सकती है, पर्यावरण बचाने की क्रांति, हर बड़ा काम ऐसे ही शुरू होता है.

पूर्व सीएम ने कहा एक बात और ध्यान रखिए कि इस प्रकृति का ऐसे ही विनाश होता चला गया तो यह धरती आने वाली पीढ़ियों के रहने लायक नहीं बचेगी. क्या यह हमारा कर्तव्य नहीं है कि आने वाली पीढ़ियों के लिए सुरक्षित धरती छोड़कर जाएं. मुझे लगा कि, राजनीति से हटकर एक प्लेटफॉर्म ऐसा बनना चाहिए जिसमें सभी आ सकें. एक ऐसा मंच बन सकता है जहां सभी बैठकर विचार कर सकें. 19 फरवरी को रविन्द्र भवन में पर्यावरण से जुड़े सभी लोगों को इकठ्ठा करें. पेड़ लगाना है और पेड़ बचाना है.

ग्लोबल वार्मिंग दुनिया के लिए बड़ा खतरा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मेरा जन्म हुआ नर्मदा (Narmada River) जी के तट पर हुआ है. नर्मदा जी का उद्गम ही पेड़ों से है और नर्मदा जी मध्यप्रदेश की जीवन रेखा है. कालांतर में खूब पेड़ कटे, हमारे गांव में भी दोनों तरफ जंगल होते थे लेकिन आज कुछ नहीं बचा है.

शिवराज सिंह ने कहा कि हम सब जानते हैं कि ग्लोबल वार्मिंग (Global Warming) दुनिया के लिए बहुत बड़ा खतरा है. ये कहा जा रहा है कि 2050 तक धरती की सतह का तापमान 2 डिग्री सेंटिग्रेट बढ़ जाएगा. ग्लेशियर पिघल जाएंगे, समुद्र का जल का स्तर बढ़ जाएगा. बारिश अनियमित हो जाएगी, या तो होगी नहीं और होगी तो धूंआधार होकर बाढ़ की स्थिति पैदा करेगी. कई तरह की आशंकाएं दुनिया भर के वैज्ञानिक जता रहें हैं.

उन्होंने आगे कहा कि ग्लोबल वार्मिंग से पूरी दुनिया चिंतित है. हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने भी भारत की ओर से दुनिया को कुछ कमेटमेंट किए हैं कि हम 2070 तक नेट जीरो (Net Zero) तक अपने देश को ले जाएंगे. एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर हम सोचें कि क्या हम केवल चिंता ही प्रकट करेंगे, क्या हाथ पर हाथ रखकर बैठे रहेंगे.

प्रयास करें तो जंगल खड़ा कर सकते हैं

पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि मैं हर दिन पेड़ लगाता हूं, लेकिन कामकाज करने वाले हर दिन पेड़ लगाने का समय नहीं निकाल पाते हैं. मेरा मानना है कि हर दिन नहीं तो अपने जन्मदिवस पर पेड़ जरूर लगाएं. कई लोग मेरे साथ अपने विवाह वर्षगांठ पर पेड़ लगा रहें है, कई लोग बच्चों के जन्मदिन पर मेरे साथ पेड़ लगा रहें हैं और कई लोग माताजी-पिताजी की पुण्यतिथि पर भी पेड़ लगा रहें हैं. धीरे-धीरे एक अभियान बन गया है. आप सभी समाज के जिम्मेदार नागरिक और जिम्मेदार संस्थाएं हैं. आइए हम सब मिलकर एक विचार करें कि क्या वृक्षारोपण को हम जन-आंदोलन नहीं बना सकते हैं. हम भोपाल में एक उदाहरण प्रस्तुत कर सकते हैं कि हर भोपाली अपने जन्मदिन के दिन एक पेड़ लगाएगा. अब आप भोपाल के स्मार्ट सिटी पार्क में जाकर देखिए पूरा हर-भरा कर दिया है. एक प्रयास से आप जंगल खड़ा कर सकते हैं और ये केवल जंगल नहीं है ये जीवन है.

पूर्व सीएम ने कहा कि अभी हम एक चीज़ पर सीमित रखें और शुरूआत करें, फिर कई जीचें जुड़ सकती है. कॉलेज और स्कूल में भी वृक्षारोपण का अभियान चलाया जा सकता है कि जिस बच्चे का जन्मदिन है वह पेड़ लगाएगा, उसके लिए जमीन सुरक्षित रखें. सोलर पॉवर (Solar Power) को लेकर भी अभियान चलाया जा सकता है, क्योंकि थर्मल पॉवर (Thermal Power) से पेड़-पौधों को भी नुकसान पहुंचता है. सिंगल यूज़ प्लास्टिक (Single Use Plastic) को लेकर भी अभियान चलाया जा सकता है.

पूर्व सीएम ने कहा कि हमने वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्तराखंड के सबसे बड़े पर्यावरणविद् अनील जोशी को भी आमंत्रित किया है. केवल भीड़ इकठ्ठा करना हमारा मकसद नहीं है, सार्थक चर्चा कर हम तय कर सकते हैं कि आगे क्या-क्या कार्य किए जा सकते हैं. अच्छे कामों के लिए 1 या 2 घंटे का समय निकाला जा सकता है.

यह भी पढ़ें : हरदा हादसा: प्रशासन है गुनहगार! 11 गड़बड़ियां मिलने के बावजूद क्यों बनने दिए पटाखे?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close