
Gwalior Dahej Crime Case: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां ससुराल वालों ने अपनी बहु पर बहुत तरह से प्रताड़ना की है. दहेज के लोभियों ने बहु को चिमटे से जलाया, जिससे उसके शरीर में कई जगह घाव हुए. इसके बाद उसे कोल्ड ड्रिंक में जहर मिला कर पिलाया. महिला की हालत गंभीर होने पर उसे दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में रेफर किया गया, जहां उसका इलाज जारी है. पूरी घटना महाराजपुरा थाना क्षेत्र के डीडी नगर की है.
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, एक महीने पहले गाड़ी की डिमांड पूरी नहीं करने पर सोनाली के पति, सास, ससुर ननद ने कोल्ड ड्रिंक में उसे जहर मिलाकर पिलाया. उसकी हालत बिगड़ने पर ग्वालियर के बिड़ला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने दिल्ली के लिए महिला को रेफर कर दिया. महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें :- MLB कॉलेज के 75 लाख के कंप्यूटर कहां? विश्व बैंक ने भेजी थी रकम; PMO के संज्ञान से हड़कंप
चार के खिलाफ मामला दर्ज
पुलिस ने पूरे मामले में महिला के पिता की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. शिकायत में पिता ने दहेज के नाम पर ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित करने और जान से मारने की कोशिश करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस मामले में जांच कर रही है. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें :- Indore Crime: क्राइम ब्रांच का बड़ा एक्शन, 1 करोड़ कीमत की ब्राउन शुगर के साथ महिला तस्कर गिरफ्तार