
Husband Wife Fight: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले के मेनगांव थाना क्षेत्र के अवरकच्छ की रहने वाली नवविवाहिता पत्नी के साथ पति के बर्बरता का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, पति ने गैस के चूल्हे पर चाकू को गर्म कर पत्नी को पूरे शरीर में जगह-जगह दागा. यही नहीं, गर्म चाकू से दागने के बाद भी उसके साथ जमकर मारपीट की. पति पर नशे में मारपीट करने और चाकू से दागने के आरोप लग रहे हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल, महिला की अस्पताल में इलाज चल रही है.
पति - पत्नी के बीच विवाद
घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़िता का भाई पहुंचा और अपनी बहन को मायके अवरकच्छ लेकर आ गया. परिजन पीड़िता को खरगोन के मेनगांव थाने लेकर पहुंचे. पुलिस ने नवविवाहिता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जैतापुर थाना की महिला एएसआई बयान लेने पहुंची. पीड़िता पत्नी ने मीडिया को बताया कि रविवार रात को नशे में धूत पति दिलिप पिपलीया ने गैस पर चाकू गरम कर पूरे शरीर में दागे. उसने बताया कि पति शादी के बाद से ही उसे पसंद नहीं करता था. मारपीट और दहेज की मांग करता था.
ये भी पढ़ें :- Mauganj News: पेटी के अंदर पड़ा मिला महिला का जला हुआ शव, मौत के कारण को लेकर संदेह
पीड़िता के पिता का आरोप
पीड़िता के पिता का कहना है कि शादी के बाद से ही पति दिलिप मारपीट करता है और दहेज मांगता था. सूचना मिलने पर ससुराल से बेटी को मायके लेकर आये हैं. जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. पीड़िता के कथन लेने पहुंची महिला एएसआई ने जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें :- तेलंगाना से गिरफ्तारी, छत्तीसगढ़ में खुदाई... सनसनीखेज खुलासे पर 1 साल बाद पुलिस ने निकाला युवती का कंकाल