विज्ञापन
Story ProgressBack

ये हैं रियल 'डेयर डेविल्स', सेना के जवान ने बाइक से 691 ट्यूबलाइट्स तोड़कर बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

Indian Army News: कोर ऑफ सिग्नल्स मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले टीम जिसे लोकप्रिय रूप से "डेयर डेविल्स" के नाम से जाना जाता है. इस टीम का भारत में पहला प्रदर्शन 9 और 11 मार्च 1935 को किंग जॉर्ज पंचम (King George V) और क्वीन मैरी (Queen Mary) के राज्यारोहण के रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebrations) के दौरान शिमला में किया गया था.

Read Time: 3 min
ये हैं रियल 'डेयर डेविल्स', सेना के जवान ने बाइक से 691 ट्यूबलाइट्स तोड़कर बनाए वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

World Records News: कॉर्प्स ऑफ सिग्नल (Corps of Signal) की डेयर डेविल्स टीम (Dare Devils Team) ने एक और विश्व कीर्तिमान (World Record) स्थापित किया है, वन सिग्नल प्रशिक्षण केन्द्र के कोबरा ग्राउंड में नया विश्व कीर्तिमान (New World Record) बनाया गया है. यह असाधारण प्रदर्शन सेना के बड़े अधिकारियों लेफ्टीनेंट जनरल एमयू नायर (Lt Gen MU Nair), लेफ्टीनेंट जनरल मंजीत कुमार (Lt Gen Manjit Kumar) की मौजूदगी में बनाया गया है.

कैसे बना नया विश्व कीर्तिमान?

हवलदार दुर्गेश कुमार द्वारा चलती मोटर साइकिल (Royal Enfield 350 CC) से रैम्प की मदद से 691 ट्यूबलाइट्स तोड़कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया. डेयर डेविल्स टीम द्वारा बनाया गया यह विश्व कीर्तिमान लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड (Limca Book of Records), एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Asia Book of Records), इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (India Book of Records), बेस्ट ऑफ इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड (Best of India Book of Records) के अगले प्रकाशन में प्रकाशित किऐ जाएंगे. डेयर डेविल्स टीम के पास 32 वर्ल्ड रिकॉर्ड्स हैं. यह उपलब्धि कोर ऑफ सिग्नल और भारतीय सेना (Indian Army) के लिये गर्व की बात होगी.

डेयर डेविल्स का ये रहा इतिहास, किंग जॉर्ज को किया था प्रभावित

कोर ऑफ सिग्नल्स मोटर साइकिल राइडर डिस्प्ले टीम जिसे लोकप्रिय रूप से "डेयर डेविल्स" के नाम से जाना जाता है. इस टीम का भारत में पहला प्रदर्शन 9 और 11 मार्च 1935 को किंग जॉर्ज पंचम (King George V) और क्वीन मैरी (Queen Mary) के राज्यारोहण के रजत जयंती समारोह (Silver Jubilee Celebrations) के दौरान शिमला में किया गया था.

1944-45 के दौरान युद्ध प्रदर्शनी के हिस्से के रूप में  "डेयर डेविल्स"  प्रदर्शन भी आयोजित किए गए और लाहौर, सियालकोट, रावलपिंडी और उत्तरी भारत के अन्य महत्वपूर्ण शहरों में प्रदर्शन किए गए.

"डेयर डेविल्स" डिस्प्ले टीम के लिए औपचारिक मंजूरी 1 मई 1965 को प्राप्त हुई थी और टीम को कमांडेंट 1 सिग्नल ट्रेनिंग सेंटर के तहत जबलपुर में तैनात किया गया था. टीम का नेतृत्व वर्तमान में युवा और गतिशील नेता, कैप्टन आशीष राणा कर रहे हैं और उनके पास कई विश्व रिकॉर्ड तोड़ने का एक शानदार इतिहास है. कम से कम 32 विश्व रिकॉर्डों का गिनीज, लिम्का, एशिया और भारतीय विश्व रिकॉर्ड पुस्तकों में उल्लेख किया गया है.

यह भी पढ़ें : अजय माकन का बड़ा आरोप: कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स पर तालाबंदी, कहा- फ्रीज हो गया हमारे देश का लोकतंत्र

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
NDTV Madhya Pradesh Chhattisgarh
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Close