
Congress Party's Accounts Frozen: कांग्रेस कोषाध्यक्ष (Treasurer of Indian National Congress) अजय माकन (Ajay Maken) ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी हेडक्वॉर्टर (All India Congress Committee Headquarter) में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़ा आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में लोकतंत्र (Democracy of India) पूरी तरह से खत्म हो चुका है. देश की मुख्य विपक्षी पार्टी (Main Opposition Party) के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है. ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है. वहीं कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष (Indian National Congress President) ने कहा है कि हम सडकों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे.
पहले सुनिए माकन ने क्या कहा?
हिंदुस्तान में लोकतंत्र पूरी तरह से खत्म हो चुका है।
— Congress (@INCIndia) February 16, 2024
देश की मुख्य विपक्षी पार्टी के सारे अकाउंट्स फ्रीज कर दिए गए हैं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अकाउंट पर तालाबंदी कर दी गई है।
ये कांग्रेस पार्टी के अकाउंट्स फ्रीज नहीं हुए, हमारे देश का लोकतंत्र फ्रीज हो गया है।
: कांग्रेस… pic.twitter.com/ndoT5IHKtg
बैंक खाते तो BJP के फ्रीज होने चाहिए: अजय माकन
कांग्रेस कोषाध्यक्ष अजय माकन ने कहा कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया? इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं.
1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई. इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया.
2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए थे। इसमें हमारे MLAs और MPs ने सिर्फ 14 लाख 40 हजार रुपए कैश में जमा किए थे, जो उनका वेतन था.
इसकी वजह से कांग्रेस पर 210 करोड़ रुपए की पेनाल्टी लगी दी गई है. बैंक खाते तो BJP के फ्रीज होने चाहिए, क्योंकि जो असंवैधानिक कॉर्पोरेट बांड उन्होंने अपने खातों में डाल रखे हैं, सुप्रीम कोर्ट के अनुसार असंवैधानिक हैं. हमारे खातों में कार्यकर्ताओं द्वारा ऑनलाइन डोनेशन से जुटाया गया पैसा है. इसे इनकम टैक्स (Income Tax) और मोदी सरकार कैसे फ्रीज कर सकती है. इस कदम से स्पष्ट है कि अब हमारे देश में लोकतंत्र नहीं रहा. ऐसा लगता है देश में 'वन पार्टी सिस्टम' लाने का प्रयास किया जा रहा है.
कांग्रेस के बैंक खातों को क्यों सील किया गया?
— Congress (@INCIndia) February 16, 2024
इसके कारण बहुत ही हास्यास्पद हैं।
1. हमें 31 दिसंबर 2019 तक अपने अकाउंट्स जमा करने थे, लेकिन हमें कुछ देर हो गई। इस वजह से हमारे खातों को सील कर दिया गया।
2. 2018-19 चुनाव का वक्त था, जिसमें कांग्रेस के 199 करोड़ रुपए खर्च हुए… pic.twitter.com/h2uuZchtnz
Power drunk Modi Govt has frozen the accounts of the country's largest Opposition party - the Indian National Congress - just before the Lok Sabha elections.
— Mallikarjun Kharge (@kharge) February 16, 2024
This is a deep assault on India's Democracy !
The UNCONSTITUTIONAL money collected by the BJP would be utilised by them…
लोकतंत्र पर गहरा आघात : खरगे
कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा है कि सत्ता के नशे में चूर, मोदी सरकार (Modi Government) ने लोक सभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के ठीक पहले देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी - भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस - के Accounts Frozen कर दिए हैं. ये लोकतंत्र पर गहरा आघात है. भाजपा ने जो असंवैधानिक धन इकट्ठा किया है, उसका इस्तेमाल वे चुनाव में करेंगे, लेकिन हमने क्राउड फंडिंग के जरिए जो पैसा इकट्ठा किया है, उसे सील कर दिया जाएगा. इसीलिए हमने कहा है कि भविष्य में कोई चुनाव नहीं होंगे. हम न्यायपालिका से अपील करते हैं, कि इस देश में Multi-Party System को बचाएं और भारत के लोकतंत्र को सुरक्षित करें. हम सडकों पर उतरेंगे और इस अन्याय व तानाशाही के ख़िलाफ़ पुरज़ोर तरह से लड़ेंगे.