विज्ञापन

Guna: कूनो नदी के उद्गम से गुना में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत, पंचायत मंत्री मूर्ति देख हुए हैरान

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan Started In Guna: जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत गुना में कूनो नदी के उद्गम स्थल पहुंचकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री प्रह्लाद सिंह पटेल ने कलश पूजन किया तथा पौधा रोपण एवं संरक्षण के विषय पर संवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि 3 साल तक आप पौधे की चिंता कर लेंगे तो उसके जीवन की चिंता आपको नहीं करनी है वह फिर पौधा आपको जीवन देगा.'

Guna: कूनो नदी के उद्गम से गुना में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत, पंचायत मंत्री मूर्ति देख हुए हैरान
Jal Ganga Samvardhan Abhiyan: गुना में जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan Started In Guna: मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने गुना में कूनो नदी के उद्गम स्थल का जायजा लिया. इसके साथ ही मंत्री ने कंजा गांव पहुंचकर कूनो नदी के उद्गम स्थल से जल गंगा संवर्धन अभियान की शुरुआत भी की. वहीं ग्रामीणों से भी संवाद हुआ. एक ग्रामीण ने पंचायत मंत्री से कूनो के उद्गम स्थल तक पहुंचने के लिए सड़क बनाने की मांग की. साथ ही तालाब निर्माण के लिए भी मंत्री प्रहलाद पटेल से आग्रह किया. इस पर मंत्री जी ने उसे दो टूक जवाब दे दिया. जानिए मंत्री जी ने क्या कहा?

मंत्री जी का जवाब सुनकर ग्रामीण चुप

प्रहलाद पटेल ने जवाब देते हुए कहा कि अब नई तकनीक आ गई है. पहले जैसा नहीं रहा. यदि इस स्थान पर तालाब बनने लायक होगा तो ही बनेगा, यदि तालाब बनने लायक नहीं होगा तो तुम्हारी बिल्कुल भी बात नहीं मानेंगे. जितनी मिट्टी कूटनी थी, कुट गई है अब कुछ नहीं होगा. मंत्री जी का जवाब सुनकर ग्रामीण चुप हो गया. मंत्री ने कहा वे स्पष्टवादी हैं और सत्य को प्रमाण की नहीं प्रणाम की आवश्यकता है.

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

प्रहलाद पटेल ने बयान देते हुए कहा कि जबसे उन्होंने विभाग का काम सम्हाला है. तब से कुछ बातों पर आपत्ति भी जताई है. पौधरोपण को लेकर अब गाइडलाइंस बनाई गई है. जिस स्थान पर पानी होगा और जगह होगी, वहीं पर पौधरोपण किया जाएगा. जब तक पौधे की सुरक्षा नहीं होगी पानी नहीं मिलेगा तब तक वो पेड़ नहीं बन पाएगा. केवल टारगेट पूरा करने से काम नहीं चलेगा.

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर भूलकर भी इस वक्त न करें पूजा, यहां पढ़ें- पूजा का शुभ मुहूर्त से लेकर विधि की पूरी जानकारी

प्राचीन मूर्तियां देख कर हुए हैरान

पंचायत मंत्री ने कूनो उद्गम स्थल के आसपास रखी हुई प्राचीन मूर्तियों को देखकर हैरान रह गए. मंत्री ने कहा कि ये मूर्तियां 9 वीं शताब्दी की हैं. परमार वंश के समय इन का निर्माण किया गया होगा. चूंकि वे संस्कृति मंत्री भी रहे हैं इसलिए उन्हें पत्थर की मूर्तियों का ज्ञान है.

यह भी पढ़ें : जल गंगा संवर्धन अभियान: एमपी में तैयार किए जाएंगे 1 लाख 'जलदूत', सीएम यादव हर दिन एक जल संरचना का करेंगे लोकार्पण

यह भी पढ़ें : Pithampur Pipe Factory Fire Accident: 9 घंटे की मशक्कत के बाद पीथमपुर पाइप फैक्ट्री की बुझी आग

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close