विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2025

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan: सदानीरा समागम में पांच दिनों तक शामिल होंगी देश की 200 से ज्यादा हस्तियां, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ

Sadaneera Samagam 2025: आज, 20 जून से भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सदानीरा समागम की शुरुआत होने जा रही है. सीएम मोहन यादव द्वारा इसका शुभारंभ किया जाएगा. खास बात ये है कि भारत में पहली बार जल संरक्षण के मुद्दे को लेकर देश की 200 से ज्यादा बड़ी हस्तियां इसमें शामिल होंगी.

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan: सदानीरा समागम में पांच दिनों तक शामिल होंगी देश की 200 से ज्यादा हस्तियां, CM मोहन यादव करेंगे शुभारंभ
पांच दिनों तक भोपाल में आयोजित होगा सदानीरा समागम

Jal Ganga Samvardhan Abhiyan News: जल संरक्षण (Water Conservation) के क्षेत्र में मध्य प्रदेश सरकार (MP Government) बहुत खास काम कर रही है. इसी क्रम में जल गंगा संवर्धन अभियान भी शुरू किया गया है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Dr. Mohan Yadav) 20 जून को शाम 6 बजे भारत भवन, भोपाल में जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत सदानीरा समागम का शुभारंभ करेंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कृति, पर्यटन और धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) धर्मेन्द्र सिंह लोधी करेंगे. पांच दिवसीय समागम की शुरुआत ऋषिकेश पांडे द्वारा निर्देशित लघु फिल्म 'सदानीरा' के लोकार्पण से होगी. सीएम डॉ. यादव वीर भारत न्यास, मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् और मध्य प्रदेश जनजातीय लोक कला एवं बोली विकास अकादमी द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का विमोचन भी करेंगे.

क्यों खास है भोपाल में आयोजित होने वाली सदानीरा समागम?

सीएम के संस्कृति सलाहकार एवं वीर भारत न्यास के न्या‍सी सचिव श्रीराम तिवारी ने बताया कि 'सदानीरा समागम' देश में ऐसा अकेला समारोह है, जो नदियों, जलस्रोतों, जल संरचनाओं को संवर्धित एवं संरक्षित करने के लिए विविध गतिविधियों से भरा है. ऐसा पहली बार हो रहा है जब साहित्य, कला व विज्ञान सहित अनेक माध्यमों के लगभग 200 से अधिक वैज्ञानिक, पुरातत्वविद, साहित्‍यकार, लेखक, पत्रकार, सिने अभिनेता और नाट्य कलाकार सहभागी बनेंगे. न्यासी सचिव ने बताया कि सदानीरा समागम केवल एक उत्सव नहीं, बलकि हमारी नदियों, जलसंस्कृति और जीवनदायिनी जलधाराओं के प्रति कृतज्ञता और जागरूकता का एक समवेत प्रयास है.

साउंड ऑफ रिवर की खास प्रस्तुति

आयोजन में प्रदर्शनी, संगीत, नृत्य, संवाद और साहित्य के माध्यम से नदी और जल जीवन का भाव जागृत किया जाएगा. समागम में सात पुस्तकों के लोकार्पण के साथ ही मध्य प्रदेश माध्यम द्वारा निर्मित एवं राजेन्द्र जांगले द्वारा निर्देशित फिल्म 'रागा ऑफ रिवर नर्मदा' का प्रदर्शन भी होगा. समागम के पहले दिन की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में स्मिता नागदेव एवं राहुल शर्मा द्वारा संगीत और कविता पर केन्द्रित 'साउंड ऑफ रिवर' की सांगीतिक प्रस्तुति तथा विदुषी शर्मा भाटे, पुणे द्वारा निर्देशित नृत्य नाटिका 'हम नवा' का मंचन होगा.

ये भी पढ़ें :- देर रात आंगन में सो रहे बेटे की चीख सुनकर दौड़ी आई मां, खौफनाक मंजर देख उड़ गए होश

प्राचीन जलस्रोतों पर एकाग्र प्रदर्शनी

मध्य प्रदेश जनसंपर्क द्वारा जल गंगा संवर्धन अभियान पर प्रदर्शनी आयोजित की जाएगी. एमपी के प्राचीन जलस्रोतों पर एकाग्र पुरातत्व, अभिलेखागार और संग्रहालय द्वारा समय-समय पर किए गए जलस्रोत संवर्धन कार्यों पर केंद्रित छायाचित्रों की प्रदर्शनी और बावड़ियां इस समागम का एक महत्वपूर्ण हिस्सा होगी. सदानीरा समागम में जलीय जीवन पर आधारित प्रदर्शनी जलचर भी आयोजित की जाएगी. यह प्रदर्शनी मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय एवं क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय, भोपाल के सहयोग से निर्मित किया गया है.

ये भी पढ़ें :- Cultivating Land Lost: 17 करोड़ रुपये की बांध परियोजना में दो साल बाद भी नहीं मिला किसानों को मुआवजा, उपजाऊ जमीन जाने से परेशान अन्नदाता

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close