
Pithampur Pipe Factory Fire Accident: मध्य प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आज तड़के आग लग गई थी है. यह आग सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी थी. ये कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. जोकि सेक्टर 3 में स्थित है. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. प्राथमिक जांच जारी है, बताया जा रहा है आग तेज़ हवा के कारण फैलने से लगी है. कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ है जांच की रिपोर्ट आते ही नुकसान का पता लगाया जा सकेगा. आइए जानते हैं कैसे आग पर पाया काबू?
पीथमपुर की पाइप फैक्ट्री में आग: आसमान में छाया काला धुंआ, आग बुझाने का काम जारी
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 11, 2025
मध्य प्रदेश के धार जिले में पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आग लगी है. कंपनी सेक्टर 3 में है. फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियां मौके पर हैं. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से… pic.twitter.com/uBJ8CNLGbG
नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं
अधिकारियों ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी थी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं. इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं. नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है.
आग बुझाने में एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों का पानी लगा. आसपास की फैक्ट्रियों को लपटों से बचाने के लिए जेसीबी इस्तेमाल कर मिट्टी-रेत की दीवार बनाई गई थी.
तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि पीथमपुर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आगे उन्होंने बताया जैसी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई उनके द्वारा टीम को भेजा गया और स्थिति को देखते हुए 30 से 35 रेत के डंपर भेजे गए. जहां आग लगी है वहाँ बिजली के तार मौजूद नहीं है इसलिए शॉर्ट सर्किट लगने के कारण पर दोबरा जांच की जायेगी. फैक्ट्री के मालिक सौरभ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पिछले साल जून में इसी माल में आग लगी थी.
यह भी पढ़ें : Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं
यह भी पढ़ें : हे महाकाल! आपके द्वार पर भारी अव्यवस्था, श्रद्धालुओं की हो रही 'परीक्षा', प्रशासन ने जोड़ लिए हाथ