विज्ञापन

Pithampur Pipe Factory Fire Accident: 9 घंटे की मशक्कत के बाद पीथमपुर पाइप फैक्ट्री की बुझी आग

Pithampur Pipe Factory Fire Accident: अधिकारियों ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी थी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं. इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं. नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है.

Pithampur Pipe Factory Fire Accident: 9 घंटे की मशक्कत के बाद पीथमपुर पाइप फैक्ट्री की बुझी आग
Pithampur Pipe Factory Fire Accident: आग पर पाया काबू

Pithampur Pipe Factory Fire Accident: मध्य प्रदेश के बड़े औद्योगिक क्षेत्र धार के पीथमपुर इंडस्ट्रियल एरिया की एक पाइप कंपनी में आज तड़के आग लग गई थी है. यह आग सिग्नेट पाइप कंपनी में लगी थी. ये कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. जोकि सेक्टर 3 में स्थित है. आग इतनी भीषण है कि इसका धुआं कई किलोमीटर दूर से दिखाई दे रहा था. प्राथमिक जांच जारी है, बताया जा रहा है आग तेज़ हवा के कारण फैलने से लगी है. कोई भी इस घटना में घायल नहीं हुआ है जांच की रिपोर्ट आते ही नुकसान का पता लगाया जा सकेगा. आइए जानते हैं कैसे आग पर पाया काबू?

नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं

अधिकारियों ने बताया कि सिग्नेट पाइप कंपनी में आग गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात करीब ढाई बजे लगी थी. इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. कंपनी प्लास्टिक के पाइप बनाती है. कच्चे माल की वजह से लपटें तेजी से बढ़ीं. इसमें कंपनी में खड़ी दो क्रेन भी जल गईं. नुकसान का आंकलन फिलहाल नहीं किया जा सका है.

Ladli Behna Yojana 23th Installment: इस बार लाडली बहनों की किस्त में देरी, जानिए कब तक आ सकते हैं पैसे

70 फायर फाइटर, नगर पालिका के 150 से ज्यादा कर्मचारी, एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद सुबह करीब साढ़े 11 बजे आग बुझाई. हादसे में किसी जनहानि की सूचना नहीं है.

आग बुझाने में एक हजार लीटर फोम, 25 डंपर रेत और फायर ब्रिगेड की 12 गाड़ियों का पानी लगा. आसपास की फैक्ट्रियों को लपटों से बचाने के लिए जेसीबी इस्तेमाल कर मिट्‌टी-रेत की दीवार बनाई गई थी.

Hanuman Jayanti 2025: हनुमान जन्मोत्सव पर भूलकर भी इस वक्त न करें पूजा, यहां पढ़ें- पूजा का शुभ मुहूर्त से लेकर विधि की पूरी जानकारी

तहसीलदार जयेश प्रताप सिंह द्वारा बताया गया कि पीथमपुर में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है. आगे उन्होंने बताया जैसी आग लगने की सूचना प्राप्त हुई उनके द्वारा टीम को भेजा गया और स्थिति को देखते हुए 30 से 35 रेत के डंपर भेजे गए. जहां आग लगी है वहाँ बिजली के तार मौजूद नहीं है इसलिए शॉर्ट सर्किट लगने के कारण पर दोबरा जांच की जायेगी. फैक्ट्री के मालिक सौरभ को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है, पिछले साल जून में इसी माल में आग लगी थी.

यह भी पढ़ें : Dhar: पीथमपुर में भीषण आग! स्प्रिंग फैक्ट्री के बाद अब पाइप कंपनी में उठी लपटें, कई किलोमीटर तक दिखा धुआं

यह भी पढ़ें : हे महाकाल! आपके द्वार पर भारी अव्यवस्था, श्रद्धालुओं की हो रही 'परीक्षा', प्रशासन ने जोड़ लिए हाथ

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close