
Ladli Behna Yojana 23th Installment: लाडली बहना योजना की किस्त को लेकर प्रदेश भर में बड़े-बड़े होर्डिंग देखने को मिलते थे, जिसमें लिखा रहता था कि लाडली बहनों 10 तारीख आ रही है. लेकिन इस बार 10 को लाडली बहनों के खाते में पैसे नहीं आ रही है. 10 तारीख को लेकर मुख्यमंत्री का जो कार्यक्रम सामने आया है उसके अनुसार सीएम आज लाडली बहना योजना की 23वीं किस्त ट्रांसफर नहीं कर रहे हैं. ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि आखिर लाडलियों को अप्रैल की किस्त कब मिलेगी? आइए जानते हैं इसका जवाब ढूंढने की कोशिश करते हैं.
ये देखिए पहले के विज्ञापन Ladli Behna Yojana Installment
घर-घर खुशहाली है
— PRO JS Sagar (@projssagar) September 9, 2023
क्योंकि, 10 तारीख आ रही है@CMMadhyaPradesh #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना#आत्मसम्मान_की_10_तारीख #JansamparkMP pic.twitter.com/2fvG7w8k4C
आ रही है…
— MSME Department, MP (@minmpmsme) September 9, 2023
खुशियों की तारीख🔟
---
➡️10 सितंबर को लाड़ली बहनों के खाते में आएगी ₹1000 की चौथी किस्त@CMMadhyaPradesh#सम्मान_की_10_तारीख #मुख्यमंत्री_लाड़ली_बहना_योजना #JansamparkMP pic.twitter.com/7boVTuUsE3
कब आ सकती है किस्त? Ladli Behna Yojana Kist
आम तौर पर 10 तारीख को ट्रांसफर होने वाली लाडली बहना योजना की किस्त इस बार 10 अप्रैल को नहीं आएगी. ऐसे में यह संभावना जतायी जा रही है कि 11 अप्रैल, 12 अप्रैल या फिर 13 अप्रैल को 23वीं किस्त ट्रांसफर की जा सकती है. ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि 11 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अशोकनगर आ रहे हैं. वे अशोकनगर जिले की ईसागढ़ तहसील स्थित श्री आनंदपुर धाम आएंगे. हो सकता है पीएम मोदी के हाथों पैसे ट्रांसफर करवाए जाएं. इसके अलावा 12 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन पैसे भेजे जा सकता है. इस दिन भी पैसे नहीं आए तो 13 अप्रैल को गृहमंत्री अमित शाह का मध्य प्रदेश दौरा है, उस दिन भी एमपी सरकार लाडली बहनों के पैसे ट्रांसफर कर सकती है.
MP को आत्मनिर्भर बना रहे स्व सहायता समूह, CM मोहन यादव ने लाडली बहना से लेकर महिला आरक्षण तक ये कहा
पहले भी 10 तरीख के अलावा आए हैं पैसे? Ladli Behna Yojana Amount
इससे पहले भी लाडली बहना की किस्त 10 तारीख को नहीं भेजी गई है. लेकिन हर बार 10 के पहले आयी थी. जैसे महाशिवरात्रि पर 1 मार्च को 10वीं किस्त, चैत्र नवरात्रि / गुड़ी पड़वा को लेकर 5 अप्रैल को 11वीं किस्त, चुनाव के दौरान 4 मई 2024 को 12वीं किस्त, शारदीय नवरात्रि में 5 अक्टूबर को 17वीं किस्त जारी हुई थी. सीएम मोहन यादव सरकार ने 12 जनवरी 2025 को 1.27 करोड़ बहनों के खातों में 1553.49 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए थे.
पैसे फिलहाल नहीं बढ़ेंगे
सरकार ने विधानसभा में साफ तौर पर ये भी कह दिया है कि इस योजना के तहत दी जा रही ₹1250 की मासिक राशि को ₹3000 प्रति माह तक बढ़ाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव भी नहीं है.
नाम जरूर कट गए Ladli Behna Yojana Beneficiary
विधानसभा में महिला बाल विकास मंत्री ने जानकारी दी थी कि लाड़ली बहना योजना से अब तक 15,748 महिलाओं के नाम उनकी मृत्यु के बाद हटाए हैं. वहीं 60 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली 3 लाख 19 हजार 991 महिलाओं के नाम स्वत: पोर्टल से हट गए हैं.
इसके अलावा सरकार के पास इस योजना में दी जाने वाली 1250 रुपये की राशि को बढ़ाकर 3 हजार करने का भी अभी फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है. इसके साथ ही लाभार्थियों की आयु सीमा को 21 वर्ष से घटाकर 18 वर्ष करने या इसे 60 वर्ष से अधिक करने पर भी कोई विचार नहीं किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : RCB vs DC: चिन्नास्वामी में दिल्ली vs बेंगलुरु का रोमांच, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े
यह भी पढ़ें : MP को सड़कों की सौगातें! CM मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी आज करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास