
मध्य प्रदेश के बालाघाट जिले में प्रेम-प्रसंग का सनसनसीखेज मामला सामने आया है. एक 2 साल के मासूम बच्चे सहित प्रेमी जोड़े की मौत हो गई, जिसमें प्रेमी व प्रेमिका और प्रेमिका का बच्चा शामिल है. यह बच्चा प्रेमिका का ही बताया जा रहा है. सूचना पर गढ़ी पुलिस ने तीनों के शव को बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
क्या है पूरा मामला
गढ़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत गढ़ी के कदला में रहने वाले सुकेश धुर्वे (30) और मलाजखंड थाना क्षेत्र के समनापुर की रहने वाली प्रीति पति सोनसिंह धुर्वे के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसके चलते वे काफी दिनों तक बाहर भी रहे. प्रेमी जोड़े और बच्चा गंभीर हालत में गढ़ी बाजार चौक के एक झोपड़ी में मिले थे, जिन्बें गढ़ी अस्पताल पहुंचाया. प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बैहर रेफर कर दिया, जहां ले जाते समय तीनों की मौत हो गई. बच्चे की पहचान तक्ष (2) के रूप में हुई जो प्रीति का है.
पति को कई बार छोड़कर गई
जानकारी के अनुसार, प्रेमी सुकेश ने ही प्रति को बुलाया था. इसके कहने पर वह गढ़ी बाजार चौक आई थी. इसके बाद प्रेमी ने प्रेमिका प्रीती और उसके बेटे को कीटनाशक खिलाया, फिर खुद भी का लिया. पुलिस को पता चला है कि सुकेश की शादी हो गई थी, लेकिन वह पत्नी के साथ नहीं रह रहा था. फिर सुकेश का प्रेम-प्रसंग दिसंबर 2024 से प्रीति के साथ हो गया.
महिला के पति ने क्या बताया
गढ़ी थाना प्रभारी भूपेंद्र पंद्रो ने बताया कि मृतका के पति सोनसिंह धुर्वे से पता चला है कि प्रीति धुर्वे व सुकेश के बीच दिसंबर 2024 में प्रेम प्रसंग होने के चलते वह दो-तीन दिन के लिए घर से भी चली गई थी, लेकिन बाद में वह वापस आ गई. इसके एक-डेढ़ महीने तक वह पति के साथ ठीक से रही थी. इसी साल फरवरी में वह फिर से उसके साथ केरल चली गई, जहां पर रहकर मजदूरी करते थे.
ये भी पढ़ें- सोनम रघुवंशी की लीक कॉल रिकॉर्डिंग पर राजा के भाई को शक, CBI जांच की मांग की; कहा- मेघालय पुलिस से हुई चूक
वहां से वह फिर 13 जून को वापस आ गई और फिर पति के साथ रहने को तैयार हो गई. इसके चलते इस संबंध में सामाजिक लोगों की पंचायत भी हुई. इस दौरान महिला ने सुकेश को छोड़ पति के साथ रहना चुना, लेकिन सुकेश लगातार उसपर दबाव बना रहा था.
11 जुलाई को फिर हुई लापता
इसी दौरान 11 जुलाई को प्रीति अपने बेटे तक्ष के साथ अचानक लापता हो गई थी. पति ने उसकी तलाश नागपुर में भी की थी, लेकिन पता नहीं चला. अब 18 जुलाई को वह झोपड़ी में मिली, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई.