विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2024

Tansen Samaroh 2024: ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें

Tansen Samaroh: 15 से 19 दिसम्बर, 2024 तक ग्वालियर में आयोजित होगा 100वां तानसेन समारोह, जो संगीत प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा. इस प्रतिष्ठित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकार अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को सम्मोहित करेंगे.

Tansen Samaroh 2024:  ग्वालियर दुर्ग पर सजेगा सुरों का साज, उप राष्ट्रपति धनखड़ व CM यादव देंगे सौगातें

100th Tansen Sangeet Samaroh Gwalior: उप राष्ट्रपति (Vice President of India) जगदीप धनखड़ (Jagdeep Dhankhar) और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) 15 दिसम्बर को ग्वालियरवासियों को कई महत्वपूर्ण सौगातें देंगे. उप राष्ट्रपति महाराजबाड़ा में जियो साइंस म्यूजियम (Geo Science Museum) का लोकार्पण और जीवाजी विश्वविद्यालय (Jiwaji University) में महाराज मंत जीवाजी राव सिंधिया की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. इस अवसर पर केन्द्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) भी उपस्थित रहेंगे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव रविवार की शाम 6 बजे संगीतधानी ग्वालियर में सुर सम्राट तानसेन की स्मृति में आयोजित तानसेन संगीत समारोह का शुभारंभ करेंगे.

पांच दिनों तक चलेगा सुरों का उत्सव

संगीतधानी ग्वालियर की फिजा अगले पाँच दिनों तक सुर, ताल और राग की बारिश में सराबोर रहेगी. भारतीय शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश का सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव “तानसेन संगीत समारोह” संगीत की नगरी ग्वालियर में 15 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक आयोजित होगा. तानसेन समारोह का यह शताब्दी आयोजन है. इसी मंच पर बैठकर देश और दुनिया के ब्रम्हनाद के शीर्षस्थ साधक संगीत सम्राट तानसेन को स्वरांजलि अर्पित करेंगे.

शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश और दुनियाँ के सर्वाधिक प्रतिष्ठित महोत्सव "तानसेन समारोह" में इस बार अलग ही रंग भरे गए हैं. राज्य शासन के संस्कृति विभाग की उस्ताद अलाउद्दीन खाँ संगीत एवं कला अकादमी व मध्यप्रदेश संस्कृति परिषद द्वारा जिला प्रशासन व नगर निगम के सहयोग से हर साल तानसेन संगीत समारोह का आयोजन किया जाता है.

शताब्दी वर्ष के तानसेन समारोह का आगाज 15 दिसम्बर को होगा. इस दिन सुबह 10 बजे हजीरा स्थित सुर सम्राट तानसेन की समाधि पर शहनाई वादन, ढोलीबुआ महाराज की हरिकथा एवं मीलाद वाचन से समारोह का पारंपरिक शुभारंभ होगा. सायंकाल 6 बजे समारोह की मुख्य सभाओं के लिए ऐतिहासिक महेश्वर किला की थीम पर बनाए गए भव्य मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा औपचारिक शुभारंभ किया जाएगा. इसके बाद सांगीतिक सभाओं की शुरुआत होगी.

सायंकालीन सभा 15 दिसम्बर - तानसेन समाधि स्थल

सभा का शुभारंभ पारंपरिक रूप से सायंकाल 7 बजे शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय ग्वालियर के ध्रुपद गायन से होगा. इस सभा में सु भारती प्रताप बैंगलुरू का गायन होगा. इस सभा में विश्व संगीत के तहत  यूजी नाकागावा एवं सु शिगेरू मोरियामा जापान की प्रस्तुति होगी. साथ ही पं. राहुल शर्मा मुम्बई का संतूर वादन भी होगा.

गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनेगा

संगीत सम्राट तानसेन की स्मृति में आयोजित हो रहे शताब्दी समारोह में एक नए आयाम के रूप में वृहद शास्त्रीय बैंड की इस समवेत प्रस्तुति को जोड़ा गया है. इस अद्भुत समवेत प्रस्तुति में नादब्रम्ह के लगभग 350 साधक एक साथ विभिन्न वाद्य यंत्रों का वादन करेंगे. संगीत के क्षेत्र में भारत को वैश्विक पहचान को और ऊँचाईयां दिलाने के लिये इस प्रस्तुति को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने के प्रयास भी होंगे. वृहद शास्त्रीय बैंड की इस प्रस्तुति में बाँसुरी, सितार, सरोद, संतूर, शहनाई, बायलिन, सारंगी व हार्मोनियम इत्यादि वाद्य यंत्रों से मधुर धुनों की बारिश होगी तो तबला व पखावज की थाप के साम्य से शहर की फिज़ा में सुर संगीत के नए रंग भरेंगे.

मुख्य समारोह में 10 संगीत सभाएं होंगीं

तानसेन संगीत समारोह में इस साल 10 संगीत सभाएं होंगी. पहली सभा 15 दिसंबर को सायंकाल तानसेन समाधि परिसर में बनाए गए भव्य मंच पर सजेगी. इसके बाद हर दिन यहीं पर प्रातः एवं सायंकालीन सभाएं होंगी. समारोह के तहत 18 दिसम्बर को प्रात:काल 10 बजे से दो संगीत सभायें समानांतर रूप से सजेंगीं. यह सभायें तानसेन समाधि स्थल के मुख्य मंच व मुरैना जिले के सुप्रसिद्ध बटेश्वर मंदिर परिसर में संगीत सभा सजेगी. समारोह के आखिरी दिन यानि 19 दिसंबर को प्रातःकालीन सभा संगीत शिरोमणि तानसेन की जन्मस्थली बेहट में और इस साल के समारोह की अंतिम संगीत सभा सायंकाल गूजरी महल परिसर में सजेगी.

प्रख्यात तबला वादक पं. स्वपन चौधरी तानसेन अलंकरण से होंगे विभूषित

अलंकरण समारोह का आयोजन 18 दिसम्बर को सायंकाल 6 बजे तानसेन समाधि परिसर में मुख्य समारोह के भव्य मंच पर आयोजित होगा. देश के ख्यातिनाम तबला वादक पं. स्वपन चौधरी कोलकाता को वर्ष 2023 के तानसेन सम्मान से विभूषित किया जायेगा. इसी तरह वर्ष 2023 के राजा मानसिंह तोमर सम्मान से सानंद न्यास इंदौर को अलंकृत किया जायेगा.

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां

यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: ऑस्कर विनर कलाकार के "रागरंग" में दिखेगा क्लासिकल म्यूजिक, एंट्री फ्री

यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव

यह भी पढ़ें : ITMS Challan: न वीआईपी बचे न कॉमन मैन! यहां कट गए 56 हजार ई-चालान, जमा हुआ इतने करोड़ का रेवेन्यू

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close