विज्ञापन

Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां

Tansen Samaroh Gwalior: ग्वालियर की समृद्ध संगीत विरासत सदियों पुरानी हैं. "ग्वालियर घराने'' ने शास्त्रीय संगीत के क्षेत्र में देश को एक से एक नायाब नगीने दिए हैं. उर्दू इतिहासकार फरिस्ता द्वारा लिखित ग्रंथ "तारीख-ए-फरिस्ता'' के शुरूआती अध्याय में ही ग्वालियर की संगीत विरासत के बारे में बड़ा रंजक वर्णन मिलता है. ग्वालियर की संगीत परंपरा राजा मानसिंह तोमर के राज्यकाल में अपने चर्मोत्कर्ष पर पहुंची. पन्द्रहवीं शताब्दी में राजा मानसिंह के प्रोत्साहन से ग्वालियर संगीत कला का विख्यात केन्द्र बना. इस बार 'तानसेन संगीत समारोह'' का 100वां वर्ष है.

Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां

100th Tansen Sangeet Samaroh: मध्य प्रदेश की संगीत नगरी में तानसेन समारोह को लेकर जमकर उत्साह है. संगीत सम्राट तानसेन को स्‍वरांजलि अर्पित करने के उद्देश्‍य से हर साल ग्‍वालियर में मध्य प्रदेश सरकार के संस्‍कृति विभाग द्वारा हर साल तानसेन समारोह आयोजित किया जाता है. इस बार तानसेन संगीत समारोह का 100वां उत्‍सव 15 दिसम्‍बर, 2024 से प्रारम्‍भ होने जा रहा है. शताब्‍दी वर्ष के अवसर पर संस्‍कृति विभाग द्वारा इस समारोह को विस्‍तार प्रदान किया गया है, साथ ही नई गतिविधियां भी जोड़ी गई हैं. संस्‍कृति विभाग के संचालक एनपी नामदेव ने बताया कि 15 दिसम्‍बर को शाम 6:00 बजे तानसेन समारोह का शुभारम्‍भ मुख्‍यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) की उपस्थिति में होगा. तानसेन समारोह 19 दिसम्‍बर तक तानसेन समाधि स्‍थल, बेहट एवं गुजरी महल, ग्‍वालियर में आयोजित किया जायेगा.

प्रदान किया जाएगा तानसेन सम्‍मान एवं राजा मानसिंह तोमर सम्‍मान

संगीत के क्षेत्र में सक्रियता, सुदीर्घ साधना एवं उत्‍कृष्‍टता को सम्‍मानित करने के उद्देश्‍य से मध्‍यप्रदेश शासन द्वारा स्‍थापित राष्‍ट्रीय तानसेन सम्‍मान वर्ष 2023 से सुप्रसिद्ध तबला वादक पं. स्‍वपन चौधरी, कोलकाता को अलंकृत किया जाएगा. राष्‍ट्रीय राजा मानसिंह तोमर सम्‍मान कला, संस्‍कृति एवं साहित्‍य के क्षेत्र में सक्रिय कार्य करने वाली इंदौर की ''सानन्‍द'' संस्‍था को अलंकृत किया जाएगा. यह सम्‍मान समारोह 18 दिसम्‍बर, 2024 को मुख्‍य समारोह के दौरान आयोजित होगा.

गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में बनाने का होगा प्रयास

15 दिसम्‍बर से मुख्‍य आयोजन प्रारम्‍भ होगा. इसके तहत प्रात:कालीन सभा में 10 बजे से तानसेन समारोह का पारम्‍परिक कार्यक्रम होगा. इसमें मजीद खां एवं साथी द्वारा शहनाई वादन, ढोली बुआ महाराज सतं एवं सच्चिदानंदनाथ एवं साथी द्वारा हरिकथा एवं मौलाना इकबाल एवं साथी द्वारा मीलाद की प्रस्‍तुति दी जायेगी. इसके बाद आठ वाद्यों के लगभग 350 कलाकारों द्वारा कर्ण महल के बाजू का परिसर, किला ग्‍वालियर में सायं 4:30 बजे समवेत प्रस्‍तुति दी जायेगी. जिसे गिनीज वर्ल्‍ड रिकॉर्ड में दर्ज कराने का प्रयास किया जायेगा.

तानसेन शताब्‍दी समारोह के दौरान दिनांक 16 से 18 दिसम्‍बर, 2024 तक राजा मानसिंह तोमर विश्‍वविद्यालय, ग्‍वालियर में वादी-संवादी सत्र का आयोजन किया जाएगा. इसमें संगीत की शास्‍त्रीय विधाओं पर संवाद, गुरु-शिष्‍य परम्‍परा पर संवाद एवं संगीत के घरानों पर सेमिनार का आयोजन होगा, जिसमें देश के सुप्रसिद्ध कला समीक्षक, विशेषज्ञ एवं संगीतज्ञ संवाद करेंगे.

ऐसा है शेड्यूल, ये रहेगा खास प्रोग्राम

14 दिसम्‍बर, 2024 को सायं 4:30 बजे पहली बार विशेष सभा के अन्‍तर्गत दुर्लभ वाद्यों की प्रस्‍तुतियों का आयोजन ग्‍वालियर के 10 प्रमुख स्‍थलों पर किया जाएगा. इसके अन्‍तर्गत टाऊन हॉल-बाड़ा में सतीश खानवलकर-अम्बरीष कालेले - मोहनवीणा, बैजाताल में भूषण कोष्टी - सुरबहार, दत्त मंदिर में भिमण्णा जाधव - सुंदरी, हस्सू हद्दू खाँ सभागृह में शारदा मुष्टी - रुद्रवीणा, जय विलास पैलेस में श्रुति अधिकारी - संतूर, राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय में सौरभ चौरसिया - नालतरंग, शासकीय माधव संगीत महाविद्यालय में अर्पिता शर्मा - रुद्रवीणा, शंकर गंधर्व महाविद्यालय में हिमांशु सैनी - सरोद, ग्वालियर किला में अब्दुल सलाम नौशाद - क्लेरोनेट, तानसेन कला वीथिका में पंडित अवधेश द्विवेदी एवं अनमोल द्विवेदी - पखावज पर दुर्लभ वाद्यों की प्रस्तुतियां देंगे. इसी दिन पारम्‍परिक ''गमक'' कार्यक्रम के अंतर्गत सायं 6:30 बजे से इंटक मैदान, ग्‍वालियर में सुप्रसिद्ध गजल गायक श्री चंदन दास, मुम्‍बई द्वारा गजल गायन होगा.

15 दिसम्‍बर से मुख्‍य कार्यक्रम के अंतर्गत संगीत सभाएं 

  • 15 दिसम्‍बर, सायं 6.30 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 
  • माधव संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • भारती प्रताप, बेंगलुरु - गायन 
  • यूजी नाकागावा एवं शिगेरु मोरियामा, जापान (विश्‍व संगीत) - सारंगी - तबला 
  • राहुल शर्मा, मुम्‍बई - संतूर 
  • मीता पण्डित, दिल्‍ली - गायन 

16 दिसम्बर प्रातः 10 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • सारदा नाद मंदिर, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • हेमांग कोल्हटकर, ग्वालियर - गायन 
  • भास्कर नाथ एवं साथी, दिल्‍ली - शहनाई 
  • प्रेमकुमार मलिक, प्रयागराज - धुपद गायन 

16 दिसम्बर, सायं 6.30 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • राजा मानसिंह तोमर संगीत एवं कला विश्वविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • तावोर बेन दोर एवं तामार क्लोपर, इजराईल (विश्‍व संगीत) - सितार - गायन, तबला
  • विवेक नवरे, खैरागढ़ - सरोद 
  • ऋत्विक सान्याल, वाराणसी - ध्रुपद गायन 
  • संतोष नाहर, दिल्ली - वायलिन 
  • पण्डित अजय चक्रवर्ती, कोलकाता - गायन 

17 दिसम्बर, प्रातः 10 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • तानसेन संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • महेश मलिक एवं अमित मलिक, भोपाल - वायलिन जुगलबंदी
  • कमला शंकर, वाराणसी - गिटार वादन
  • भव्या सारस्वत, रतलाम - ध्रुपद गायन 
  • अश्विन दलवी, जयपुर - सुरबहार 

17 दिसम्बर, सायं 6.30 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • भारतीय संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • एटिने केबरेट, क्रिस्टोफ़ रोचर, निकोलस पॉइंटर्ड, फ्रांस (विश्व संगीत) - संगीत बैण्ड 
  • नागराजराव हवलदार, बेंगलुरु - गायन 
  • रोनू मजूमदार, मुम्बई - बाँसुरी 
  • शुभा मुद्गल, दिल्ली - गायन 

18 दिसम्बर, प्रातः 10 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • शंकर गंधर्व महाविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • रोहन पंडित, ग्वालियर - गायन 
  • दानिश असलम खाँ, दिल्‍ली - रबाब 

18 दिसम्बर, सायं 6.30 बजे (तानसेन समाधि परिसर, हजीरा) 

  • साधना संगीत महाविद्यालय, ग्वालियर - ध्रुपद गायन 
  • रेमो स्केनो, इटली (विश्‍व संगीत) - सितार 
  • पण्डित स्वपन चौधरी, कोलकाता (तानसेन सम्मान-2023 से अलंकृत कलाकार) - तबला 
  • आरती अंकलीकर टिकेकर, मुम्‍बई - गायन

विशेष संगीत सभा 

  • 18 दिसम्बर (प्रातः10 बजे) बटेश्‍वर मंदिर परिसर (मुरैना) 
  • मोहित खाँ, मुरैना - गायन
  • महालक्ष्‍मी शिनॉय, उदयपुर - गायन 
  • आमिर खाँ, भोपाल - सरोद 
  • सुनन्दा शर्मा, दिल्‍ली - गायन

19 दिसम्बर, प्रातः 10 बजे (बेहट)  

  • ध्रुपद केन्द्र, बेहट - ध्रुपद गायन 
  • अनूप एवं वैशाली मोघे, ग्वालियर - गायन 
  • अदिति शर्मा, दिल्‍ली - ध्रुपद गायन 
  • दीपांशु शर्मा, ग्वालियर - सितार

19 दिसम्बर, सायं 6:30 बजे (गूजरी महल) 

  • ध्रुपद केन्द्र, ग्वालियर - ध्रुपद गायन
  • सुकन्‍या रामगोपाल एवं साथी, बेंगलुरु - घटम् वृन्द 
  • मृत्तिका मुखर्जी, कोलकाता - ध्रुपद गायन
  • त्रोइली एवं मौईशली दत्‍ता, कोलकाता - सरोद जुगलबंदी

600 वाद्यों की प्रदर्शनी, रागों का देख सकेंगे मूर्त रूप 

तानसेन शताब्‍दी समारोह के अवसर पर विशेष प्रदर्शनियों का आयोजन भी किया जा रहा है. इनमें 99वें वर्षों की तानसेन समारोह यात्रा का सांगीतिक आस्‍वाद, मूर्धन्‍य कलाकारों की ऑडियो को संगीतप्रेमी QR CODE स्‍कैन कर सुन सकेंगे. इसके अलावा 600 से अधिक वाद्ययंत्रों की प्रदर्शनी भी लगाई जा रही है, जिसमें शास्‍त्रीय, लोक एवं जनजातीय संगीत में प्रयोग किए जाने वाले वाद्ययंत्रों को प्रदर्शित किया जाएगा. इस प्रदर्शनी में इन वाद्ययंत्रों की सम्‍पूर्ण जानकारी भी प्रदान की जाएगी. राष्‍ट्रीय तानसेन सम्‍मान से अलंकृत विभूतियों के व्‍यक्तित्‍व/कृतित्‍व पर केन्द्रित छायाचित्र प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है. इसके अलावा मोती महल, ग्‍वालियर में ऑस्‍कर अवॉर्ड प्राप्‍त सुप्रसिद्ध चित्रकार दीपांकर गोस्‍वामी (लॉस एंजिलिस) द्वारा रचित चित्रों की ''रागरंग प्रदर्शनी'' आयोजित होगी. जिसमें संगीत की रागों का मूर्त रूप देखने को मिलेगा. इस प्रदर्शनी प्रात: 11 बजे से सायं 7 बजे तक अवलोकन किया जा सकेगा. 

लाइव चित्रांकन शिविर में 10 सुप्रसिद्ध चित्रकार

तानसेन शताब्‍दी समारोह में मुख्‍य समारोह के दौरान देश के 10 वरिष्‍ठ चित्रकारों द्वारा शास्‍त्रीय राग आधारित लाइव चित्रांकन एवं प्रदर्शनी का आयोजन 14 से 19 दिसम्‍बर तक तानसेन समाधि स्‍थल परिसर में किया जा रहा है. इसमें लक्ष्‍मी नारायण भावसार - भोपाल, जॉन डगलस - मुम्‍बई, मानस जेना - भुवनेश्‍वर,  महेश चन्‍द्र शर्मा - दिल्‍ली, उत्‍तमा दीक्षित - वाराणसी, कनु पटेल - आनंद गुजरात, पवन कुमावत - किशनगढ़ राजस्‍थान, रामचन्‍द्र खरतमाल - पुणे, अवधेश मिश्रा - लखनऊ, वेद प्रकाश पालीवाल - हिमाचल प्रदेश सम्मिलित होंगे. इसके अलावा ललितकला महाविद्यालयों द्वारा तैयार चित्रों की प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है.

यह भी पढ़ें : 100वां तानसेन समारोह : इस बार एमपी समेत चार राज्यों में होगा आयोजन, जानें कब क्या होगा

यह भी पढ़ें : 99वां तानसेन समारोह : विश्व संगीत समागम में इस बार बन सकता है वर्ल्ड रिकॉर्ड, जानिए यहां कैसी है तैयारी?

यह भी पढ़ें : Ratapani Tiger Reserve: भोपाल को टाइगर रिजर्व से मिली नई पहचान, CM के साथ रणदीप हुड्‌डा ने चलाई बाइक

यह भी पढ़ें : Winter Health Tips: शीतलहर से बचाव व सुरक्षा के लिए क्या करें? सरकार ने जारी की गाइडलाइन

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close