
Jaya Arogya Hospital Gwalior: ग्वालियर चंबल अंचल के सबसे बड़े जयारोग अस्पताल को शर्मसार करने का बड़ा मामला सामने आया है. जहां मेडिसिन डिपार्टमेंट में जमीन पर लगभग 10 घंटे तक एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा रहा और बदबू भी फैलने लगी, लेकिन फिर भी अस्पताल प्रबंधन के कान पर जूं तक नहीं रेंगी न हीं उस अज्ञात शव को अस्पताल प्रबंधन ने एक कफन का टुकड़ा दिया. अस्पताल में आने जाने वाले कुछ लोगों ने अस्पताल प्रबंधन को इसकी सूचना दीं थी लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई.
क्या है मामला?
जयारोग अस्पताल में एक लावारिस व्यक्ति की मौत के बाद उसका शव जमीन पर लगभग 10 घंटे से अधिक समय तक पड़ा रहा. घटना अस्पताल परिसर के मेडिसिन डिपार्टमेंट की है, जहां कई घंटे शव के पड़े रहने से अस्पताल में बदबू फैल गई. लेकिन अस्पताल प्रबंधन घटना से बेखबर बना रहा. सैकडों लोग आते-जाते रहे, लेकिन किसी ने भी इंसानियत दिखाते हुए लावारिस शव की सुध नहीं ली. लेकिन इंसानियत को शर्मसार करने वाली अमानवीय घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अस्पताल प्रबंधन पर सवाल
इस घटना के बाद लोगो का कहना है कि अस्पताल प्रबंधन को शव पड़े होने की सूचना भी दी गई थी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि मृतक मरीज अस्पताल से अचानक गायब हुआ और फिर वापस आया लेकिन उसकी अस्पताल में आते ही मौत हो गई ज़ब उसे बेचैन देखा तो बाद में उसे वापस अस्पताल में भर्ती किया गया, उसे बचाने की कोशिश की गई लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी. उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, अब तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पोस्टमार्टम करवा रही है और उसकी पहचान में भी जुटी हुई है.
यह भी पढ़ें : Online Gaming Bill 2025: फैंटेसी एप्स ने पैसे वाले खेलों पर लगाई रोक; ये गेम्स यूजर्स के लिए मौजूद रहेंगे
यह भी पढ़ें : CG Employees Strike: छत्तीसगढ़ में कर्मचारियों की सामूहिक हड़ताल; सरकारी कामकाज बंद, जानिए क्या हैं मांगे?
यह भी पढ़ें : Railway Recruitment: पश्चिम मध्य रेलवे में अप्रेंटिसशिप के 2865 पदों पर भर्ती, जानिए कैसे करना है आवेदन?
यह भी पढ़ें : DA Hike: छत्तीसगढ़ के कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, विष्णु सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता, अब मिलेगा 55 प्रतिशत डीए