विज्ञापन

इस फ्लाईओवर के नीचे 50000 पौधे, बास्केटबॉल कोर्ट और जिम... 7 KM लंबे Flyover का गडकरी कल करेंगे उद्घाटन

Jabalpur Flyover Inauguration:जबलपुर के मदन महल-दमोहनाका-रानीताल फ्लाईओवर के नीचे ओपन जिम और बास्केटबॉल कोर्ट बनाए गए हैं. यह फ्लाईओवर 6.855 किमी लंबा है और 1052 करोड़ रुपये की लागत से बना है.

इस फ्लाईओवर के नीचे 50000 पौधे, बास्केटबॉल कोर्ट और जिम... 7 KM लंबे Flyover का गडकरी कल करेंगे उद्घाटन

Open Gym and Basketvall Court under Jabalpur Flyover: मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर का शनिवार (23 अगस्त) को उद्घाटन होने जा रहा है. यह फ्लाईओवर बहुत अत्याधुनिक है, जो जबलपुर जिले में है. इसके निर्माण के समय पर्यावरण और लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है. मदनमहन से दमोह नाका के बीच बना यह फ्लाईओवर जिले को बेहतर यातायात की व्यवस्था देगा, साथ ही विकास में महत्वपूर्ण कदम साबित होने वाला है.

केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) शनिवार को फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. 1100 करोड़ रुपये से निर्मित MP के सबसे बड़े और देश के सबसे लंबे सिंगल स्पान केबल-स्टे ब्रिज में शुमार फ्लाईओवर कुल 7 किमी लंबा है.

Latest and Breaking News on NDTV

पौधों के साथ फ्लाईओवर के नीचे बास्केटबॉल कोर्ट

फ्लाईओवर निर्माण में सिर्फ यातायात ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और जनसुविधाओं का भी विशेष ध्यान रखा गया है. फ्लाईओवर के नीचे लगभग 50 हजार पौधों का रोपण किया गया है. यह शहर को हराभरा और प्रदूषण से दूर रखेंगे. साथ ही, यहां बास्केटबॉल कोर्ट, ओपन जिम और बच्चों के लिए पार्क भी बनाए गए हैं. लोगों की सुविधा के लिए फ्लाईओवर पर 10 स्थानों पर दिशा सूचक बोर्ड भी लगाए गए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV
Latest and Breaking News on NDTV

सिंगल स्पान केबल-स्टे ब्रिज है खास

सिंगल स्पान केबल-स्टे ब्रिज (Single Span cable-stayed Bridge) सबसे खास है, जो रेल मार्ग के ऊपर बना है. इसकी लंबाई 192 मीटर है. इसके अलावा तीन बो-स्ट्रिंग ब्रिज (Bow-string Bridge) का निर्माण किया गया है. इनमें दो रानीताल और एक बलदेवबाग में हैं. ये सभी स्टील के बने हुए हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

पीडब्ल्यूडी मंत्री ने किया फ्लाईओवर का दौरा

लोक निर्माण मंत्री बुधवार को राकेश सिंह फ्लाईओवर के लोकार्पण की तैयारियों का जायजा ले चुके हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के सबसे लंबे फ्लाईओवर में शुमार हुए जबलपुर जिले के नवनिर्मित फ्लाईओवर से न केवल जबलपुर, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए विकास की नई पहचान बनने जा रहा है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close