MPT Sarsi Island Resort Shahdol : जनकल्याण पर्व के अंतर्गत मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने शनिवार 14 दिसंबर को शहडोल जिले में प्राकृतिक सौंदर्य से परिपूर्ण "सरसी पर्यटन केन्द्र एवं आइलैंड रिसॉर्ट" (Sarsi Island Resort) का लोकार्पण किया. यह कदम बताता है कि मध्य प्रदेश में आने वाले पर्यटकों को लुभाने के प्रयास जारी है. शहडोल जिले में बाणसागर बांध के बैक वाटर क्षेत्र में सरसी पर्यटन केंद्र और रिसॉर्ट बनाया गया है. सीएम ने कहा यह पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर मध्य प्रदेश की नई पहचान बनेगा. मुख्यमंत्री ने सरसी पर्यटन केंद्र एवं रिसॉर्ट का लोकार्पण करने के बाद बोट पर सवार होकर जल लहरियों के बीच इस स्थल का जायजा लिया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हमारी सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें हर दिन प्रदेशवासियों को एक सौगात दी जाएगी. इसी सिलसिले में रीवा संभाग में बने आइलैंड की सौगात दी जा रही है. यहां प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए एक सुंदर आइलैंड बनाया गया है."
आज शहडोल जिले में आइलैंड सरसी पर्यटन केंद्र का उद्घाटन करूंगा।
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2024
हम जो प्राकृतिक खूबसूरती गोवा या अन्य जगहों पर देखते हैं, ऐसी ही खूबसूरत जगहें मध्यप्रदेश में भी मौजूद हैं। सरसी आइलैंड रिजॉर्ट यहां की अनदेखी सुंदरता को दुनियाभर में प्रसिद्ध करने का महत्वपूर्ण कदम होगा : CM… pic.twitter.com/tJLYt8x25K
CM ने बोटिंग का लिया आनंद
सीएम ने कहा हमारी सरकार के 1 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेश सरकार द्वारा योजना बनाई गई है, जिसमें प्रदेशवासियों को जनकल्याणकारी योजनाओं से जोड़ा जाएगा. इसी कड़ी में आज शहडोल में प्रकृति के सौंदर्य को संजोए हुए पर्यटन का केंद्र बनने जा रहे एक सुंदर आइलैंड रिसॉर्ट का लोकार्पण किया. मेरी अपनी ओर से प्रदेशवासियों को शुभकामनाएं. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शहडोल जिले के सरसी आइलैंड में बोट क्लब का उद्घाटन करने के साथ ही बोटिंग का भी आनंद लिया उन्होंने आगे कहा कि गोवा और अन्य स्थानों पर हम जिस तरह के समुद्र के अंदर द्वीप की प्राकृतिक खूबसूरती देखते हैं उसी तरह की खूबसूरती मध्य प्रदेश में भी उपलब्ध है. सरसी का आइलैंड अंडमान के आइलैंड से कम नहीं है.
मध्यप्रदेश के सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में आपका स्वागत है : CM@DrMohanYadav51 @minculturemp #CMMadhyaPradesh #SHAHDOL pic.twitter.com/CJij4ivUUr
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) December 14, 2024
ऐसा है MPT सरसी रिसॉर्ट
शहडोल जिले में बाणसागर डैम के बैकवाटर पर निर्मित यह रिसॉर्ट प्रमुख पर्यटन स्थल बांधवगढ़ नेशनल पार्क और मैहर के समीप स्थित है. यहां पहुंचने वाले पर्यटकों के लिए यह एक अनूठा अनुभव होगा. इको-सर्किट परियोजना के तहत विकसित यह स्थल क्षेत्रीय पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. सरसी आइलैंड रिसॉर्ट में पर्यटकों के लिए आधुनिक सुविधाओं का ध्यान रखा गया है. यहां तीन बोट क्लब बनाए गए हैं, जो वाटर स्पोर्ट्स के रोमांचक अनुभव का अवसर देंगे.
Inaugurated today, 14 December 2024, by Honourable CM Dr. #MohanYadav Ji, MPT Sarsi Island Resort has turned Shahdol, #MadhyaPradesh, into a must-visit destination.
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 14, 2024
Nestled on a pristine island surrounded by water and located right next to #BandhavgarhNationalPark, this unique… pic.twitter.com/80flmQPfnR
पर्यटकों के ठहरने लिए 10 इको हट्स तैयार किए गए हैं, जहां से प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया जा सकता है. खाने-पीने के शौकीनों के लिए एक आकर्षक रेस्टोरेंट की व्यवस्था की गई है. इसके साथ ही, कॉर्पोरेट और अन्य आयोजनों के लिए प्रकृति के बीच एक आधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी उपलब्ध होगा. पर्यटकों की सेहत और मनोरंजन का भी ध्यान रखते हुए रिसॉर्ट में जिम, लाइब्रेरी और बच्चों के लिए प्ले एरिया बनाए गए हैं. पर्यटन विकास को उम्मीद है कि इस स्थल से शहडोल और इसके आस पास का क्षेत्र देश भर के पर्यटकों के लिए एक नया आकर्षण बन जाएगा.
यह भी पढ़ें : MP Tourism: सरसी आइलैंड का CM मोहन आज करेंगे शुभारंभ, जानिए यहां क्या-क्या खास है
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: विधानसभा घेराव का ऐलान, कांग्रेस ऐसे दिखाएगी "ताकत"
यह भी पढ़ें : विरासत व विकास के सिद्धांत पर MP को बनाएंगे समृद्ध : CM मोहन, मध्य प्रदेश की तारीफ में हुड्डा ने ये कहा...
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां