2024 Tansen Samaroh Gwalior: तानसेन शताब्दी संगीत समारोह (Tansen Shatabdi Samaroh 2024) के दौरान ऑस्कर विजेता एनीमेशन टीम कलाकार दीपंकर गोस्वामी (Dipankar Goswami) भारतीय शास्त्रीय संगीत और उसके स्वरों को पेटिंग के रूप में जीवंत करेंगे. ग्वालियर के मोती महल (Moti Mahal) में शास्त्रीय संगीत, कला साधकों और सुरों पर केन्द्रित गोस्वामी की संगीतमय कलाकृतियों की प्रदर्शनी "रागरंग" एक विशेष आकर्षण होगी. रविवार 15 दिसंबर को दोपहर 3:30 बजे मोती महल में प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, जो 19 दिसम्बर तक लगेगी. प्रदर्शनी सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेंगी. इसमें सभी का प्रवेश निःशुल्क रहेगा.
A Century of Musical Brilliance Awaits! 🌟
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 14, 2024
Join us as we celebrate the 100th edition of the #TansenSangeetSamaroh from December 15–19, 2024, at the historic #Tansen Samadhi in Hazira, #Gwalior.
✨ Experience the magic of Indian classical music with:
🎶 Over 100 renowned artists… pic.twitter.com/nbQF0VygfA
जीवंत तस्वीरों का अहसास
यूनेस्को सिटी ऑफ म्यूजिक ग्वालियर में भारतीय शास्त्रीय संगीत का “रागरंग” प्रदर्शनी के माध्यम से एक नया आयाम देखने को मिलेगा. कलाकृतियों के साथ संगीत संजोए यह प्रदर्शनी एक नया अनुभव प्रदान करेंगी. पंडित भीमसेन जोशी, हरिप्रसाद चौरसिया, बिस्मिल्ला खान साहब, पंडित जसराज, बेगम अख्तर, पंडित रविशंकर, निखिल बनर्जी, राजन-साजन मिश्रा, डागर बंधु, उस्ताद विलायत खान, मल्लिकार्जुन मंसूर, उस्ताद अली अकबर खान आदि के जीवंत पोर्ट्रेट की यह प्रदर्शनी अपने-आप में एक हृदय-स्पर्शी और दुर्लभ अनुभव देगी.
15 से 19 दिसम्बर, 2024 तक #ग्वालियर में आयोजित होगा 100वां #तानसेनसमारोह, जो संगीत प्रेमियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर होगा। इस प्रतिष्ठित समारोह में अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय कलाकार अपनी मंत्रमुग्ध कर देने वाली संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों को सम्मोहित करेंगे। यह आयोजन तानसेन की… pic.twitter.com/8SPqJOdy8l
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 13, 2024
कौन हैं दीपंकर गोस्वामी?
दीपंकर गोस्वामी हालीवुड एनीमेशन इंडस्ट्री के वरिष्ठ स्पेशल इफेक्ट्स निर्देशक हैं. वर्ष 2019 में ऑस्कर अवॉर्ड से सम्मानित फिल्म 'स्पाइडरमैन : इन टु द स्पायडर वर्स' की टीम का हिस्सा रहे है. फ़िल्मों के अलावा वे इलस्ट्रेशन और ग्राफिक डिज़ाइन की विधाओं में भी पारंगत हैं. लास एंजेलेस निवासी दीपंकर पिछले एक दशक से 'रागरंग' श्रृंखला की पेंटिंग बनाने में लगे हुए हैं- जो हिन्दुस्तानी शास्त्रीय संगीत के मूर्त स्वरूप को दर्शाने का एक नूतन प्रयोग है. गोस्वामी हॉलीवुड फिल्मों के कई प्रोजेक्ट्स से जुड़े रहे हैं. इसमें द सी बीस्ट, विवो, किंग्समैन : द गोल्डन सर्कल, स्मर्क्स, द लॉस्ट विलेज, द अमेज़िंग स्पायडर मैन-2, मोआना जैसी फिल्में शामिल हैं.
The iconic 100th edition of the #Tansen Sangeet Samaroh is happening in the Heritage city of #Gwalior, #MadhyaPradesh from 15th to 19th December!
— Madhya Pradesh Tourism (@MPTourism) December 14, 2024
Ready for an unforgettable musical experience?
We invite you to be a part of this grand celebration!
Starting from tomorrow..… pic.twitter.com/AACZzwXz0U
“रागरंग” के जरिए गोस्वामी ने संगीत के विभिन्न रागों को अपने अनूठे दृष्टिकोण और रंगों के माध्यम से चित्रों में ढाला है. इस पहल का उद्देश्य भारतीय शास्त्रीय संगीत को न केवल सुनने, बल्कि देखने और महसूस करने का अनुभव देना है. प्रो॰ कीर्ति त्रिवेदी ने चित्रों का संयोजन और प्रस्तुतीकरण किया हैं. तानसेन महोत्सव देशभर के संगीत प्रेमियों और कलाकारों को एक साथ लाने का मंच है. इस साल दीपंकर गोस्वामी की भागीदारी इसे और भी खास बना रही है. मध्यप्रदेश टूरिज़्म बोर्ड द्वारा पुरातत्व संचालनालय के सहयोग से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें : Tansen Samaroh 2024: खास होगा 100वां तानसेन समारोह, 100 से ज्यादा देशी-विदेशी कलाकारों की प्रस्तुतियां
यह भी पढ़ें : MP Tourism : गोवा व अंडमान के आइलैंड से कम नहीं MPT सरसी आइलैंड रिसॉर्ट- CM मोहन यादव
यह भी पढ़ें : 5041 करोड़ की सीतापुर-हनुमना सिंचाई परियोजना सहित मऊगंज को मिली ये सौगातें, CM ने जन कल्याण पर्व में कहा...
यह भी पढ़ें : विरासत व विकास के सिद्धांत पर MP को बनाएंगे समृद्ध : CM मोहन, मध्य प्रदेश की तारीफ में हुड्डा ने ये कहा...