विज्ञापन

MP के ओरछा को मिलेगी वैश्विक पर्यटन की नई पहचान, स्वदेश दर्शन योजना में इतने करोड़ का मिला फंड

Swadesh Darshan Yojana: स्वदेश दर्शन योजना के फंड से जो विकास होगा उससे न केवल ओरछा का सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व बढ़ेगा, बल्कि स्थानीय समुदाय को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. इन योजनाओं के क्रियान्वयन के साथ, ओरछा विश्व पर्यटन के मानचित्र पर अपनी अलग पहचान स्थापित करेगा और एक नई पर्यटन क्रांति का आगाज करेगा.

MP के ओरछा को मिलेगी वैश्विक पर्यटन की नई पहचान, स्वदेश दर्शन योजना में इतने करोड़ का मिला फंड
Swadesh Darshan Yojana: ओरछा का विकास

Swadesh Darshan Yojana: मध्यप्रदेश की ऐतिहासिक धरोहर ओरछा (Orchha), अब वैश्विक पर्यटन स्थल के रूप में नई पहचान बनाने की ओर बढ़ रही है. अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन मानचित्र पर ओरछा को प्रतिष्ठित पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए पर्यटन मंत्रालय भारत सरकार ने ओरछा में पर्यटन अधोसंरचनाओं और सुविधाओं के विकास के लिए स्वदेश दर्शन योजना 2.0  में 25 करोड़ रूपये की राशि स्वीकृति की गई है. स्वीकृत राशि से ओरछा में टूरिस्ट एक्सपीरियंस सेंटर, हुनरशाला, एंट्री प्लाजा के साथ यात्रा पथ का विकास किया जाएगा. इसके पहले दिसंबर 2024 में विरासतों के संरक्षण और संग्रहालयों के विकास आदि के लिए 99.92 करोड़ रूपये स्वीकृत किए गए थे. वर्ष 2027-28 में ओरछा को यूनेस्को विश्व धरोहर के रूप में मान्यता दिए जाने के लिए केंद्र सरकार ने यूनेस्को को सिफारिश की है. साथ ही ओरछा को यूनेस्को की एचयूएल ( हिस्टोरिकल अर्बन लैंडस्केप) पहल के तहत चुना गया है. 

Swadesh Darshan Yojana: ओरछा का 3D मॉडल

Swadesh Darshan Yojana: ओरछा का 3D मॉडल

इस योजना में 50 स्थलों का होगा विकास

पर्यटन और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव एवं टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक शिव शेखर शुक्ला ने बताया कि पर्यटन मंत्रालय ने "स्वदेश दर्शन 2.0" उप-योजना के तहत चेलेंज्‍ड बेस्‍ड डेस्‍टिनेशन डेवलपमेंट पहल शुरू की है, जिसका उ‌द्देश्य पूरे देश में पर्यटन स्थलों का विकास करना है. इस योजना के तहत, 50 स्थलों (प्रत्येक राज्य में अधिकतम 5) को विकास के लिए चुना जाना है. इसी के तहत ओरछा को आध्यात्मिक गंतव्य स्थल की श्रेणी में चुना गया है. ओरछा में पर्यटकों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्तर की पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ शहर के सौंदर्यकरण, ऐतिहासिक विरासतों के संरक्षण और स्थानीय कलाकारों और संस्कृति का संरक्षण किया जाएगा. इससे ओरछा में देशी -विदेशी पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी और स्थानीय समुदाय को भी आर्थिक लाभ मिलेगा. 

LSG vs MI: लखनऊ vs मुंबई मुकाबले में ये धुरंधर जमाएंगे रंग, पिच रिपोर्ट से Live मैच तक क्या कहते हैं आंकड़े

Swadesh Darshan Yojana: ओरछा डेवलवमेंट प्लान

Swadesh Darshan Yojana: ओरछा डेवलवमेंट प्लान

टूरिज्म इंटरप्रिटेशन सेंटर

केंद्र सरकार से मिली सहायता से ओरछा में तोपची की हवेली के पास पर्यटन अनुभव केंद्र का विकास किया जाएगा जिसमें ओरछा का 3डी मॉडल, पैनल्स के माध्यम से ओरछा की ऐतिहासिक यात्रा का प्रदर्शन, बुकिंग कियोस्क, चिल्ड्रन प्ले एरिया और कैफे का निर्माण किया जाएगा.

Swadesh Darshan Yojana: यात्री पथ

Swadesh Darshan Yojana: यात्री पथ

पर्यटन यात्रा पथ

पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ यात्रा पथ का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा. जिसमें पुराने पथों का संरक्षण और नए पथ का निर्माण, पथ के दोनों ओर रंग रोगन, आर्च और छज्जा निर्माण, पर्यटकों को बैठक सुविधा, लाइटिंग और साइनेज का निर्माण होगा. स्थानीय संस्कृति और पर्व को प्रदर्शित करने के लिए पथ किनारे छोटे स्टेज निर्माण किए जायेगे जहां  स्थानीय कलाकार अपनी प्रस्तुति दे सकेंगे. 

Swadesh Darshan Yojana: हुनरशाला

Swadesh Darshan Yojana: हुनरशाला

हुनरशाला

स्थानीय कारीगरों को द्वारा बनाए जाने वाले सुविनियर को उत्कृष्ट बनाने का प्रशिक्षण देकर हुनरशाला के रूप में बाजार उपलब्ध कराया जाएगा. यहां पर्यटक न सिर्फ सुविनियर खरीद सकेंगे बल्कि उन्हें बनता हुआ देखने के साथ वर्कशॉप में स्वयं बना भी सकेंगे. हुनरशाला में ओपन एयर एमपीथिएटर का भी विकास किया जाएगा. पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्किंग और दुर्ग समूह के बीच ब्रिज के दोनों ओर एंट्री प्लाजा बनेगा. जिसमें ई चार्जिंग स्टेशन और क्यूआर बेस्ड टिकटिंग की सुविधा होगी. 

Chaitra Navratri 2025 Day 7: सप्तमी पर करें मां कालरात्रि की पूजा, मंत्र से भोग तक सब जानिए यहां

आधुनिक पर्यटन सुविधाएं

पर्यटकों को इसके माध्यम से स्थानीय संस्कृति के महत्व से परिचय होगा. पर्यटकों को सुगम आवागमन के लिए हिप ऑन हिप ऑफ बस की सुविधा रहेगी. ओरछा के ऐतिहासिक वैभव और सांस्कृतिक महत्व को प्रदर्शित करती एक वेबसाइट का निर्माण किया जाएगा. इसके साथ स्मारकों के लिए ऑडियो गाइड सिस्टम और फीडबैक मैकेनिज्म की सुविधा रहेगी. 

इसके साथ ही केंद्र सरकार से ओरछा को ₹ 99.92 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए थे. यह राशि पूंजी निवेश के लिए राज्यों को विशेष सहायता योजना 2024-25 के अंतर्गत जारी की गई थी. जिससे ओरछा में पर्यटन सुविधाओं के विकास के साथ प्रवेशद्वारों का संरक्षण एवं पुलों का जीर्णोद्धार, मंदिर/स्मारकों का संरक्षण और संग्रहालयों का विकास भी किया जाएगा. 

इस योजना के अंतर्गत ओरछा में किए जाने वाले कार्य

  • ओरछा शहर के आधारभूत संरचना में सुधार.  
  • प्रवेशद्वारों का संरक्षण एवं पुलों का जीर्णोद्धार. 
  • संग्रहालय के आसपास व शहर की सड़कों को जोड़ना. यहां ई-कार्ट पार्किंग, चार्जिंग स्टेशन सुविधाएं, साइनेज आदि विकसित करना.
  • स्मारकों को जोड़ने वाले मार्गों का विकास.
  • प्रोजेक्शन मैपिंग और स्‍थानिय कलाकारों द्वारा लाइव परर्फामेंस.
  • क्यूआर आधारित वॉक एप विकसित करना. 
  • सड़क पर रोशनी और हेरिटेज लाइटिंग. 
  • गढ़ परिसर के अंदर मंदिर/स्मारकों का संरक्षण. 
  • संग्रहालयों का विकास. 
  • आधुनिक शौचालयों का निर्माण व मेला ग्राउंड का विकास.  
  • शॉपिंग क्षेत्र का विकास .

यह भी पढ़ें : Good News: यूनेस्को ने ओरछा को विश्व धरोहर सूची में शामिल करने के डोजियर को स्वीकारा, क्यों खास है ये साइट?

यह भी पढ़ें : MP की धरोहरें हैं खास! 18 साइट्स को मिली वैश्विक पहचान, CM मोहन ने कहा- इस बार 4 जगहें UNESCO की लिस्ट में
 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close