SIR Process in MP: मध्य प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को लेकर चुनाव आयोग पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि गूगल पर नाम सर्च करना ज्यादा आसान है, चुनाव आयोग की साइट की तुलना में. नेता प्रतिपक्ष सिंघार ने राज्य में चल रही एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर कहा कि अजब-गजब मध्यप्रदेश में वोट चोरी जारी. गूगल पर नाम सर्च करना आसान है अपना नाम लिखिए और पूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है. लेकिन, चुनाव आयोग ने अपना सर्च इंजन बंद कर रखा है.
अजब-गजब है मध्यप्रदेश में की जा रही वोट चोरी |
— Umang Singhar (@UmangSinghar) November 12, 2025
गूगल पर नाम सर्च करना आसान है अपना नाम लिखिए और पूरी जानकारी तुरंत मिल जाती है। लेकिन चुनाव आयोग ने अपना सर्च इंजन बंद कर रखा है।
SIR प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है।
वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं,… pic.twitter.com/1OScWM37JP
नेता प्रतिपक्ष ने लगाए ये आरोप
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने आरोप लगाया कि एसआईआर प्रक्रिया में चुनाव आयोग सीधे-सीधे प्रदेश में वोट चोरी कर रहा है. वोटर लिस्ट के कोड बदले गए हैं और एसआईआर द्वारा जारी वोटर लिस्ट में फोटो गायब हैं.
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, प्रदेश कांग्रेस के सह-प्रभारी संजय दत्त, समिति के अध्यक्ष सज्जन सिंह वर्मा सहित समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे.
जीतू पटवारी ने भी लगाए आरोप
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एसआईआर को लेकर पार्टी की चल रही तैयारियों की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में पार्टी बीएलए को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. वहीं, ऑनलाइन भी प्रशिक्षण दिया जाएगा. दूसरी ओर चुनाव आयोग के अधीन चल रही प्रक्रिया काफी धीमी है. बीते 10 दिनों में बड़े हिस्से में बीएलओ पहुंचे तक ही नहीं हैं.