Axis My India EXIT Poll: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 2 चरण में मतदान संपन्न होने के बाद अब सबकी नजर परिणाम पर है. इससे पहले कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए जा रहे हैं. मंगलवार को भी एग्जिट पोल जारी हुए थे, जिनमें अधिकतर में एनडीए की जीत का दावा किया गया था. बुधवार को भी कई एजेंसियों की तरफ से एग्जिट पोल जारी किए गए हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में Axis My India के एग्जिट पोल के सर्वे सामने आ गए हैं. इस सर्वे में एनडीए और महागठबंधन में टक्कर के अनुमान जताए गए हैं. एग्जिट पोल के मुताबिक एनडीए को 43 फीसदी तो महागठबंधन को 41 पर्सेंट वोट मिलने के आसार जताए गए हैं. इस एग्जिट पोल की खास बात ये है कि इसने यह तहकीकात की है कि बिहार चुनाव में जातीय वोट किस तरफ झुके नजर आ रहे हैं.
#NDTVPollOfPolls : AXIS MY INDIA - वोट शेयर प्रतिशत#BiharElectionsWithNDTV | #BiharElection | #ExitPoll | @awasthis | @sucherita_k | @vikasbha pic.twitter.com/BpFIt68qOa
— NDTV India (@ndtvindia) November 12, 2025
क्या कहते हैं आंकडे़ं?
एक्सिस माई इंडिया के सर्वे की मानें तो बिहार के मुस्लिम और यादव वोटरों ने एक मुश्त महागठबंधन के पक्ष में मतदान किया है. 90 फीसदी यादव और 79 फीसदी मुस्लिम वोट महागठबंधन को मिलने की संभावना जताई गई है. वहीं एनडीए के पक्ष में एससी (49%), अति पिछड़ा (58%) और ओबीसी (63%) वोटों का झुकाव देखा गया है.

एक्सिस माइ इंडिया के एग्जिट पोल के अनुसार एससी, ईबीसी और ओबीसी समाज से आने वाले मतदाताओं ने एनडीए के पक्ष में सबसे ज्यादा मतदान किया है. बात अगर एससी मतदाताओं की करें तो 49 फीसदी मतदान एनडीए के लिए किया है, जबकि महागठबंधन के लिए 29 फीसदी मतदान किया गया. ईबीसी कैटेगरी के तहत आने वाले मतदाताओं ने एनडीए के लिए 58 फीसदी वोटिंग की है जबकि महागठबंधन के पक्ष में इस वर्ग के महज 26 फीसदी मतदाताओं ने वोटिंग की. इसी तरह 63 फीसदी ओबीसी मतदाताओं ने एनडीए के लिए मतदान किया है जबकि महागठबंधन के लिए मतदान करने वाले मतदाताओं की संख्या 19 फीसदी है. बात अगर सामान्य वर्ग के मतदाताओं की करें तो 65 फीसदी वोटर्स ने एनडीए के पक्ष में मतदान किया है जबकि महागठबंधन के पक्ष में महज 14 फीसदी वोटिंग की गई है.
एक्सिस के एग्जिट पोल के अनुसार बिहार में बेरोजगार युवाओं की पहली पसंद महागठबंधन है. यही वजह है कि 49 फीसदी बेरोजगार युवाओं ने महागठबंधन को वोट किया है. वहीं एनडीए के खाते में 34 फीसदी वोट गए हैं.
फर्स्ट टाइम वोटर्स की पहली पसंद महागठबंधन
एक्सिस के एग्जिट पोल के मुताबिक फर्स्ट टाइम वोटर्स (18 से 19 साल के) 46 फीसदी वोट मिले हैं जबकि एनडीए को 37 फीसदी वोट मिला है. वहीं 30 से 39 साल के मतदाताओं ने एनडीएम को 43 फीसदी वोट किया है जबकि महागठबंधन को 42 फीसदी वोट मिले हैं. इसी तरह 40 से 49 साल की उम्र के मतदाताओं की भी पहली पसंद एनडीए रहा है. एनडीए को इस उम्र के 45 फीसदी लोगों ने एनडीए को वोट किया है जबकि 41 फीसदी लोगों ने महागठबंधन के लिए वोटिंग की है.
यह भी पढ़ें : Bihar Election Exit Polls 2025: बिहार में किसकी बहार; नीतीश कुमार-PK-तेजस्वी का जानिए हाल