विज्ञापन

AgriStack Portal: बालौदा बाजार में NDTV की खबर का असर; अब हर किसान की जमीन होगी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल

AgriStack Portal Chhattisgarh: एग्रीस्टैक पोर्टल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों की जमीन और फसल का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें पारदर्शी और सुगमता से मिल सके. लेकिन बलौदा बाजार में कई किसानों के सभी खसरे अभी तक पोर्टल में शामिल नहीं हुए. अब NDTV की खबर के बाद प्रशासन हरकत में आया है.

AgriStack Portal: बालौदा बाजार में NDTV की खबर का असर; अब हर किसान की जमीन होगी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल
AgriStack Portal: बालौदा बाजार में NDTV की खबर का असर; अब हर किसान की जमीन होगी डिजिटल रिकॉर्ड में शामिल

AgriStack Portal Chhattisgarh Dhan Kharidi : बलौदा बाजार में एनडीटीवी की खबर का बड़ा असर हुआ है. खबर के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और किसानों के हित में अहम निर्देश जारी किए हैं. दरअसल छत्तीसगढ़ सरकार ने खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी की शुरुआत 15 नवंबर से करने की घोषणा की है. इसके लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए हैं. इधर जिले के वनांचल क्षेत्र कई किसानों का एग्रीस्टैक पोर्टल में अब भी पंजीयन नहीं हुआ है. ऐसे में जब NDTV MP CG ने इस खबर को प्रकाशित किया तो प्रशासन हरकत में आया. इसके बाद स्पष्ट आदेश जारी किए हैं. इसमें अब सभी किसानों को अपने सभी खसरे यानी भूमि का विवरण एग्रीस्टैक पोर्टल में पंजीकृत कराना अनिवार्य होगा.

क्या था मामला?

एग्रीस्टैक पोर्टल केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत किसानों की जमीन और फसल का डिजिटल रिकॉर्ड तैयार किया जा रहा है, ताकि सरकारी योजनाओं का लाभ उन्हें पारदर्शी और सुगमता से मिल सके. लेकिन बलौदा बाजार में कई किसानों के सभी खसरे अभी तक पोर्टल में शामिल नहीं हुए हैं, जिससे उन्हें धान विक्रय के समय परेशानी का सामना करना पड़ सकता था. लेकिन NDTV MPCG की खबर सामने आने के बाद प्रशासन सक्रिय हुआ और किसानों के हित में आदेश जारी करते हुए कहा कि किसान अपने छूटे हुए खसरों को स्वयं या नजदीकी सीएससी सेंटर के माध्यम से पोर्टल में जोड़ें.

इस प्रक्रिया के लिए फिलहाल कोई समय सीमा निर्धारित नहीं की गई है, लेकिन किसानों से कहा गया है कि वे जल्द ही अपने सभी खसरों का पंजीयन पूर्ण कर लें, ताकि आगामी धान खरीदी में किसी तरह की दिक्कत न हो.

यह भी पढ़ें : Shani Lok Ujjain: महाकाल लोक के बाद उज्जैन में अब 140 करोड़ का बनेगा शनि लोक; CM मोहन ने तय की डेडलाइन

यह भी पढ़ें : Bhopal Ijtema 2025: भोपाल में 78वां आलमी तब्लीगी इज्तिमा; इस बार ऐसी है व्यवस्था, जानिए इतिहास

यह भी पढ़ें : Makhana Ki Kheti: अब MP में बिहार की तरह होगी मखाना की खेती; 4 जिलों में पायलट प्रोजेक्ट लागू

यह भी पढ़ें : MP के सरपंचों को हैं 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने के अधिकार; CM मोहन ने पंचायत व्यवस्था पर ये कहा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close