मध्यप्रदेश के उज्जैन जिले के बड़नगर से 8 दिन पहले दो ट्रक ड्राइवर लाखों रुपए की सोयाबीन से भरा ट्रक लेकर फरार हो गए थे. मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ट्रक और माल जब्त कर लिया है. पूछताछ में आरोपियों से राजस्थान में हुई लाखों रुपए की चोरी का भी खुलासा हुआ है.
दरअसल, शहर से करीब 55 किलोमीटर दूर बड़नगर स्थित महात्मा गांधी मार्ग निवासी व्यापारी नरेंद्र लाठी ने 25 दिसंबर को करीब 15 लाख रुपए की 279 क्विंटल सोयाबीन नीमच भेजने के लिए ट्रक में लोड करवाई थी. लेकिन तय स्थान पर माल पहुंचाने के बजाय ट्रक ड्राइवर सूरजमल और तनिष्क निवासी चित्तौड़गढ़ ट्रक लेकर फरार हो गए. मामले में केस दर्ज कर पुलिस ने दोनों की तलाश में राजस्थान में भी कई जगह छापेमारी की, लेकिन सफलता नहीं मिली. इसके बाद तकनीकी साक्ष्य जुटाए गए और मोबाइल लोकेशन के आधार पर बदनावर में छापा मारा गया् शनिवार शाम सीमेंट फैक्ट्री के पास दोनों आरोपी सोयाबीन से भरे ट्रक के साथ गिरफ्तार कर लिए गए.
सड़क पर तलवार से काटा बर्थडे केक, Video वायरल होने के बाद अब काटेंगे थाने के चक्कर?
राजस्थान की चोरी भी कबूली
एसडीओपी महेंद्र सिंह परमार ने बताया कि व्यापारी नरेंद्र लाठी ने सोयाबीन भरकर ट्रक अपने गोदाम पर खड़ा किया था, जहां से आरोपी ट्रक लेकर भागे थे. टीआई अशोक पाटीदार और उनकी टीम ने साइबर सेल की मदद से आरोपियों को पकड़ा और ट्रक व सोयाबीन सहित करीब 45 लाख रुपए का माल बरामद किया. दोनों आरोपियों ने पहले भी भीलवाड़ा में लोहे के सरिए की लाखों रुपए की चोरी करना कबूल किया है. इस संबंध में वहां की पुलिस को सूचना दे दी गई है. आरोपियों को रिमांड पर लेकर अन्य वारदातों के बारे में पूछताछ की जाएगी.
नर्मदा नदी में डूबे दो सगे भाइयों की मौत, छोटे भाई को बचाने नदी में कूदा था बड़ा भाई