विज्ञापन

सड़क पर तलवार से काटा बर्थडे केक, Video वायरल होने के बाद अब काटेंगे थाने के चक्‍कर?

MP News: बड़वानी में युवकों द्वारा सड़क पर तलवार से केक काटकर जन्मदिन मनाने का वीडियो वायरल हुआ है. मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.

सड़क पर तलवार से काटा बर्थडे केक, Video वायरल होने के बाद अब काटेंगे थाने के चक्‍कर?

MP News: मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में जन्मदिन मनाने का एक बेहद खतरनाक और कानून को खुली चुनौती देने वाला मामला सामने आया है. यहां कुछ युवकों ने सड़क के बीच तलवार से केक काटकर जन्मदिन का जश्न मनाया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो सामने आते ही बड़वानी पुलिस प्रशासन हरकत में आ गया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच शुरू कर दी गई है.

हाथ में तलवार लहराता नजर आया

घटना बड़वानी जिला मुख्यालय की बताई जा रही है. बड़वानी शहर के बायपास क्षेत्र में स्थित सावरिया मंदिर के सामने युवाओं ने बीच सड़क पर वाहन रोककर जन्मदिन मनाया. इस दौरान युवकों ने न केवल यातायात बाधित किया, बल्कि तलवार जैसे घातक हथियार का सार्वजनिक रूप से प्रदर्शन भी किया. वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक युवक अपने साथी के कंधे पर बैठा हुआ है और हाथ में तलवार लहराता नजर आ रहा है, जबकि तलवार की म्यान दूसरे युवक के पास है. इसके बाद एक युवक कार के बोनट पर बैठकर तलवार से केक काटता है.

वीडियो में युवकों द्वारा हंगामा करते हुए सड़क पर जश्न मनाया जा रहा है, जिससे आम लोगों की सुरक्षा पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. इस पूरी घटना ने न केवल कानून व्यवस्था की स्थिति पर चिंता बढ़ा दी है, बल्कि सोशल मीडिया पर वायरल होने की चाह में युवाओं की बढ़ती लापरवाही को भी उजागर किया है. 

वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान

मामला सामने आने के बाद शहर कोतवाली थाना प्रभारी दिनेश सिंह कुशवाह ने बताया कि वीडियो के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है. उन्होंने कहा कि जांच पूरी होने के बाद दोषियों के खिलाफ नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस यह भी जांच कर रही है कि तलवार कहां से लाई गई और क्या इसके लिए कोई वैध अनुमति थी या नहीं.

गौरतलब है कि सार्वजनिक स्थानों पर सड़क जाम कर जन्मदिन मनाने, केक काटने, हथियार लहराने और स्टंट करने के मामलों को लेकर मध्य प्रदेश हाई कोर्ट पहले ही सख्त रुख अपना चुका है. कई मामलों में हाई कोर्ट स्वतः संज्ञान लेते हुए प्रशासन को कड़ी कार्रवाई के निर्देश दे चुका है.

पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर प्रसिद्धि पाने के लिए कानून का उल्लंघन न करें. जन्मदिन या अन्य किसी भी कार्यक्रम को मर्यादा और नियमों के दायरे में रहकर मनाएं, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से बचा जा सके. 

यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश में कड़ाके की ठंड का कहर: इन 28 जिलों में कोहरे का IMD अलर्ट, MP में पचमढ़ी सबसे ठंडा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close