
Shivpuri NH 27 Accident: मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले से गुजरने वाले NH 27 पर शनिवार, 16 अगस्त की सुबह बड़ा हादसा हो गया. इस सड़क हादसे में गुजरात के एक म्यूजिशियन ग्रुप के चार लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से अधिक लोग घायल हो गए. यह घटना सुरवाया थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि मैजिशियन ग्रुप वाराणसी से गुजरात लौट रहा था. ये भीषण हादसा ट्रक और मिनी बस (ट्रेवलर) के बीच टक्कर में हुआ.
शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 20 घायल
इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा घायल हो घए. जानकारी के मुताबिक, घायलों में सात की स्थिति बेहद नाजुक है, जिनका इलाज शिवपुरी के मेडिकल कॉलेज में किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मिनी बस (ट्रेवलर) अचानक सड़क पर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई, डिवाइडर पर चढ़ने के बाद वो दूसरी लेन पर चल रहे एक ट्रक के सामने से टकरा गई, जिसमें भयंकर सड़क हादसा हो गया.
शिव कथा कर गुजरात लौट रहे थे कलाकार
मिनी बस (ट्रेवलर) में सवार सभी कलाकार गुजरात के मेहसाणा और सुरेंद्रनगर के रहने वाले हैं. बताया जा रहा है कि काशी विश्वनाथ शिव मंदिर में शिव कथा का आयोजन था और यह कलाकार अपनी प्रस्तुति देकर वहां से अपने घर गुजरात मेहसाणा और सुरेंद्रनगर लौट रहे थे. हालांकि इसी दौरान रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए, जिनमें से चार की मौत हो गई और 20 लोग घायल हो गए.
सभी घायलों को कराया गया भर्ती
भीषण सड़क हादसा शनिवार सुबह का बताया जा रहा है और इस हादसे में घायल हुए कलाकारों में से एक मौके ने पर ही दम तोड़ दिया, जबकि तीन घायल कलाकारों को अस्पताल लाया गया. हालांकि डॉकटरों ने इन्हें मृत घोषित कर दिया. इस हादसे में बाकी गंभीर कलाकारों को बेहतर उपचार देने की कोशिश की जा रही है.
ड्राइवर को लगी नींद की झपकी
जांच कर रही पुलिस की जानकारी में प्राथमिक तौर पर आया है कि संभवत मिनी बस (ट्रेवलर) के चालक की झपकी लग गई और वो इस दौरान डिवाइडर पर तेजी के साथ चढ़ते हुए दूसरी लाइन पर आ गया, जिससे सामने से आ रहे हैं ट्रक से उसकी टक्कर हो गई.
घायलों के नाम आए सामने
इस हादसे में रावल मोहित, आशीष व्यास, मोहलिक, नरेंद्र नायक, चेतन कुमार, ऋषिकेश, विपुल, अरविंद, अर्जुन, हर्षद गोस्वामी और ट्रैवलर के ड्राइवर घायल हैं, इनमें से 7 की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये भी पढ़े: 'प्रदेशवासी सुखी, समृद्ध और खुशहाल हों' CM मोहन से विष्णु साय तक... श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दी शुभकामनाएं