Mandla Gangrape Case: मध्य प्रदेश के मंडला जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घर से लापता हुई एक नाबालिग लड़की के साथ सात युवकों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. इस घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है और लोगों में आक्रोश है.
कैसे हुआ खुलासा?
नाबालिग लड़की कुछ दिनों से घर से लापता थी. कोतवाली पुलिस ने लगातार प्रयास कर उसे बरामद किया. जब पीड़िता को न्यायालय और चाइल्ड वेलफेयर कमेटी (CWC) के सामने पेश किया गया, तब उसने अपने साथ हुई दरिंदगी का खुलासा किया. उसके बयान सुनकर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पीड़िता के बयान के बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की. अब तक पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें तीन बालिग और दो नाबालिग शामिल हैं. घटना में शामिल दो आरोपी अभी भी फरार हैं. पुलिस उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है.
ये भी पढ़ें- चोर-पुलिस में छीना झपटी का VIDEO; बाइक से रेत चुराने आए थे, बीच रास्ते में ही पकड़ाए
मामले की जांच और धाराएं
कोतवाली थाना पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों के पकड़े जाने के बाद ही उनकी उम्र की पुष्टि हो पाएगी. जांच पूरी गंभीरता से की जा रही है और दोषियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.
इलाके में आक्रोश
इस घटना के बाद स्थानीय क्षेत्र में गुस्सा है. लोग दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा.
ये भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे ने दिया हेल्थ अपडेट, पोस्ट कर लिखा - डॉक्टरों की सलाह पर...