मध्य प्रदेश के ग्वालियर व्यापार मेला के पास बाइक पार्क कर मेले में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे एक युवक को तेज़ रफ्तार कार ने टक्कर मार दी, जिसमें घायल युवक की अस्पताल में मौत हो गई. युवक की मौत से आहत परिजनों ने बुधवार को मेला ग्राउंड रोड पर शव रखकर सड़क पर चक्का जाम कर दिया.
मृतक युवक कोचिंग में छात्रों को पढ़ाता था. इस बीच युवक को टक्कर मारने वाली कार का फुटेज पुलिस को मिला है. फुटेज के आधार पर पुलिस कार की तलाश में जुट गई है. सागरताल रोड स्थित सती विहार कॉलोनी में रहने वाले कोचिंग संचालक मुकेश कुशवाहा को बीते रोज मेले के गेट पर एक कार ने टक्कर मार दी थी. मुकेश को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. मृतक मुकेश की 4 साल की बच्ची है, जो रात तक अपने पिता का घर आने का इंतजार कर रही थी. लेकिन, अब वह कभी अपने घर नहीं लौट पाएगा.

रोजगार मेले में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे युवक को कार ने रौंदा
Photo Credit: AI Generated Image
सीसीटीवी कैमरे में एक कार का फुटेज दिखा
बताया जा रहा है कि मुकेश मेले में किसी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए गए थे. मेले में लगे सीसीटीवी कैमरे में एक कार का फुटेज भी दिखा. टक्कर मारने वाली कार हायर कंपनी की बताई जा रही है. मृतक मुकेश की बहन अनीता और उनके परिजनों और अन्य लोगों ने आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने और मुआवजा राशि के लिए मेला ग्राउंड के पास चक्का जाम कर दिया.
यह भी पढ़ें- Illegal Liquor: कटघरे में सरकार, मध्य प्रदेश के इस जिले में ढाबों से लेकर किराना दुकानों तक में खुलेआम बिक रही है शराब
इस पूरे मामले पर मुरार के सीएसपी मनीष यादव ने कहा कि बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे पुलिस बल और प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों को समझा बुझा कर शांत कराया. साथ ही कुछ आर्थिक मदद भी मौके पर दी गई. इसके अलावा, आरोपी पर कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
यह भी पढ़ें- खेत में मटर तोड़ने पर दो मासूमों के साथ हैवानियत, हाथ पैर रस्सी से बांधकर की गई पिटाई, Video हुआ वायरल