विज्ञापन

Satna News: स्कूल और अस्पताल पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं, सतना के गुलुवा गांव में ऐसे हैं हालात

MP News: सतना के इस गांव में गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना एक बड़ा संकट बन चुका है. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनावों के समय वादे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन काम के नाम पर गांव को हमेशा नजर अंदाज कर दिया जाता है.

Satna News: स्कूल और अस्पताल पहुंचना किसी चुनौती से कम नहीं, सतना के गुलुवा गांव में ऐसे हैं हालात
Satna News: मूलभूत सुविधाओं से परेशान ग्रामीण

Satna News: आजादी के 75 वर्ष बाद भी ग्राम पंचायत गुलुवा के अंतर्गत आने वाला गुलुवा गांव बुनियादी सुविधाओं के लिए तरस रहा है. गांव में समर बहादुर सिंह के घर से नदी तक जाने वाला मुख्य मार्ग आज तक पक्का नहीं बन पाया है. बरसात के मौसम में यह रास्ता कीचड़ और पानी से लबालब भर जाता है, जिससे ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. स्कूल जाने वाले बच्चों को रोज़ाना कीचड़ में नंगे पैर चलना पड़ता है. रास्ते की हालत ऐसी हो चुकी है कि वाहन चलाना जोखिम भरा हो गया है. हाल ही में एक बाइक सवार कीचड़ में फिसलकर गिर गया, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. गांव वासियों का कहना है कि बरसात में यह रास्ता जानलेवा बन जाता है — बच्चों की पढ़ाई और बीमारों की जिंदगी पर संकट मंडराने लगता है.

ग्रामीणों की पीड़ा

गर्भवती महिलाओं, बुजुर्गों और बीमार लोगों को अस्पताल ले जाना एक बड़ा संकट बन चुका है. ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 20 वर्षों में केवल एक बार इस मार्ग पर मिट्टी डाली गई थी, जो अब पूरी तरह बह चुकी है और रास्ता गहरे गड्ढों में तब्दील हो चुका है.

स्थानीय किसान शिवप्रसाद कुशवाहा कहते हैं कि  “हर साल बरसात में यही हालत हो जाती है. मेरी पत्नी गर्भवती है और पिछले हफ्ते अस्पताल ले जाने में बहुत दिक्कत हुई. आधे रास्ते तक गोद में उठाकर ले जाना पड़ा.”

वहीं एक स्कूली छात्रा की माँ मोनू कुशवाहा बताती हैं कि “बेटी को हर रोज़ स्कूल भेजने से डर लगता है. कीचड़ में फिसलकर गिरने का डर बना रहता है, और कई बार कपड़े भी खराब हो जाते हैं.” एक युवा ग्रामीण उपेंद्र कुशवाहा का कहना है कि “बीस साल से सुन रहे हैं कि रास्ता बनेगा, लेकिन आज तक कुछ नहीं हुआ. चुनाव के समय नेता आते हैं, बाद में कोई नहीं दिखता.”

प्रशासन से क्या है मांग?

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मांग की है कि बरसात से पहले इस मार्ग पर या तो मुरमीकरण किया जाए या फिर सीसी रोड का निर्माण कराया जाए, जिससे गांव की आम जनता को राहत मिल सके. स्थानीय लोगों का आरोप है कि चुनावों के समय वादे तो बहुत किए जाते हैं, लेकिन काम के नाम पर गांव को हमेशा नजर अंदाज कर दिया जाता है.
अब देखना यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधि इस गंभीर समस्या पर कब तक ध्यान देते हैं.

यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं

यह भी पढ़ें : ATM से क्या बंद हो जाएगी ₹500 रुपये के नोटों की सप्लाई? जानिए मोदी सरकार ने क्या दिया जवाब

यह भी पढ़ें : Aamcho Bastar Portal: जन सुविधाओं में सुधार; आमचो बस्तर पोर्टल से ग्रामीण क्षेत्रों को ऐसे मिल रही राहत

यह भी पढ़ें : MP में खाद-बीज संकट! कांग्रेस के आरोपों का कृषि मंत्री ने दिया जवाब, विधानसभा में हुआ था हंगामा

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close