
Fertilizer Crisis in MP: मध्य प्रदेश में खाद संकट को लेकर कांग्रेस की ओर से लगाए जा रहे आरोपों का जवाब देते हुए कृषि मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा है कि राज्य में कहीं भी खाद का कोई संकट नहीं है और कांग्रेस की ओर से जो आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं. राज्य विधानसभा में कांग्रेस ने खाद-बीज का संकट होने का आरोप लगाया था और विधानसभा परिसर में प्रदर्शन भी किया था. खाद की स्थिति को लेकर जब कृषि मंत्री कंसाना से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि राज्य के किसी भी हिस्से में खाद का कोई संकट नहीं है. अगर कोई जिले का नाम या तहसील अथवा गांव का नाम बताता है तो वहां खाद भिजवाएगी. यह बात मैं पूरे दावे के साथ कह रहा हूं.
कांग्रेस के विरोध निराधार : कृषि मंत्री
कांग्रेस द्वारा सिर पर बोरी रखकर और हाथ में प्रतीकात्मक नैनो खाद की शीशी लेकर प्रदर्शन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस चाहे सिर पर बोरी रखे या फिर भैंस के सींग लगाकर आए, वह क्या करते हैं यह उनका व्यक्तिगत मामला है, इस बारे में कोई प्रतिक्रिया नहीं दूंगा. कांग्रेस से यही कहूंगा कि कांग्रेस जो खाद का आरोप लगा रही है वह पूरी तरह निराधार है.
कांग्रेस इसको लेकर सदन और सड़क दोनों स्थानों पर प्रदर्शन कर चुकी है. अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि राज्य में कहीं भी खाद का संकट नहीं है.वहीं राज्य के मंत्री विश्वास सारंग ने प्रधानमत्रंी नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की हर क्षेत्र में विकास और उन्नति की बात करते हुए कहा कि जो मुददे हमारी अस्मिता से जुड़े थे, जो संस्कृति से जुड़े थे, विश्वास से जुड़े थे उन सब का हल भी हुआ है.
यह भी पढ़ें : Fertilizer Crisis: अन्नदाता परेशान! बारिश थमते ही खाद के लिए घमासान, सुबह 5 बजे से ही लंबी कतार
यह भी पढ़ें : MP Vidhan Sabha: खाद संकट और BJP मंत्री विजय शाह के इस्तीफे पर अड़े कांग्रेस विधायक, सदन में हुआ हंगामा
यह भी पढ़ें : MP Bhulekh Portal: मध्यप्रदेश भूलेख पोर्टल जीआईएस 2.0 लॉन्च; जानिए नये वर्जन मिलेगी क्या सुविधाएं
यह भी पढ़ें : Satyapal Malik Passed Away: बेबाक सत्यपाल मलिक का निधन; J&K के अलावा गोवा और मेघालय के रह चुके थे राज्यपाल