विज्ञापन

MP के सरपंचों को हैं 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने के अधिकार; CM मोहन ने पंचायत व्यवस्था पर ये कहा

Sarpanch Sammelan: सरपंच सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने तीनों स्तर के पंचायत संस्थान के लिए कार्यालय और गांवों के लिए सामुदायिक भवन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. इस अनुक्रम में प्रदेश की पंचायतों के लिए 2472 अटल पंचायत भवन, 1037 सामुदायिक भवन, 106 जनपद पंचायत भवन तथा 5 जिला पंचायत भवन स्वीकृत किए हैं.

MP के सरपंचों को हैं 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने के अधिकार; CM मोहन ने पंचायत व्यवस्था पर ये कहा
Gram Panchayat: MP के सरपंचों को हैं 25 लाख रुपये तक के कार्य कराने के अधिकार; CM मोहन ने पंचायत व्यवस्था पर ये कहा

Sarpanch Sanyukt Morcha Sammelan: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने ने पंचायत प्रतिनिधियों को विकास कार्यों के लिए 50-50 हजार रुपये की राशि अंतरित किए जाने की घोषणा की है. सीएम मोहन यादव ने कहा है कि त्रिस्तरीय पंचायतराज व्यवस्था में सरपंच के पास पर्याप्त शक्तियां हैं. सरपंच अपनी पंचायत को नई ऊंचाइयों पर लेकर जा सकते हैं. सरपंचों के माध्यम से ही प्रदेश में ग्राम विकास का कारवां चल रहा है. ग्राम स्तर पर सभी कल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का क्रियान्वयन पंचायतों के माध्यम से ही हो रहा है. पंचायत व्यवस्था को सशक्त करने के उद्देश्य से पंचायतों को 25 लाख रुपये तक के कार्य करने का अधिकार दिया जा रहा है.

पंचायत प्रतिनिधियों की कॉन्फ्रेंस 24 से 26 नवंबर तक

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव उन्होंने कहा कि नगरीय निकायों के समान पंचायतों में भी विकास योजनाएं बनाने और उन्हें क्रियान्वित करने की व्यवस्था सुनिश्चित करने की आवश्यकता है. पंचायतों को गांव के विकास की योजना बनाने के लिये सक्षम बनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि भोपाल में पंचायत प्रतिनिधियों की कॉन्फ्रेंस आगामी 24 से 26 नवंबर को होने वाली है.

पंचायतों को मिलेंगे कार्यालय और सामुदायिक भवन

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि राज्य सरकार ने तीनों स्तर के पंचायत संस्थान के लिए कार्यालय और गांवों के लिए सामुदायिक भवन की व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है. इस अनुक्रम में प्रदेश की पंचायतों के लिए 2472 अटल पंचायत भवन, 1037 सामुदायिक भवन, 106 जनपद पंचायत भवन तथा 5 जिला पंचायत भवन स्वीकृत किए हैं. गांव के शांति धाम भी व्यवस्थित रूप से विकसित हों, इस उद्देश्य से दिसम्बर 2026 तक सभी शांति धाम अतिक्रमण से मुक्त कर उनके पहुंच मार्ग बनाने और आवश्यक फेंसिंग और पौधरोपण कार्य के निर्देश दिए गए हैं. सुदृढ़ पंचायत राजव्यवस्था के माध्यम से आत्मनिर्भर पंचायत व समृद्ध मध्यप्रदेश के पथ पर राज्य सरकार पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से अग्रसर है.

युवाओं को उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश में रोजगार आधारित उद्योग स्थापित किए जा रहे हैं. वर्ष-2026 को कृषि आधारित उद्योग वर्ष के रूप में घोषित किया जाएगा.कृषि उत्पादों के निर्माण के लिए कृषि और खाद्यान्न आधारित उद्योगों को प्रोत्साहित किया जा रहा है. पंचायतों के माध्यम से लघु उद्योग, कुटीर उद्योग और रोजगार उद्योग स्थापित करने के लिए भी गतिविधियां जारी हैं. किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से सब्जी और अन्य फसलों के लिए खाद्य प्रसंस्करण इकाईयां खोली जा रही हैं. युवाओं को उद्यानिकी और खाद्य प्रसंस्करण का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है. हमारी कोशिश है कि किसानों को हर फसल का उचित दाम मिले.

श्रीराम वन गमन पथ में पंचायत प्रतिनिधियों को जोड़ा जाएगा

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारे पंचायत प्रतिनिधि भगवान श्रीराम से संबंधित प्रत्येक स्थान की जानकारी उपलब्ध कराएं. इन्हें श्रीराम वन गमन पथ विकसित करने की प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा. साथ ही भगवान श्रीकृष्ण से जुड़े सभी स्थानों को भी राज्य सरकार तीर्थ के रूप में विकसित करेगी. पंचायतें अपने पारंपरिक कार्य करते हुए शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार और उद्योग के कार्यों को भी प्रमुखता से करें. गांवों में किसानों को गोपालन और पशुपालन के लिए प्रेरित करें, जिससे मध्यप्रदेश को दूध उत्पादन में देश का अग्रणी राज्य बनाया जा सके.

यह भी पढ़ें: MP High Court: खराब सड़कों को लेकर हाई कोर्ट की फटकार; केंद्र व राज्य सरकार से मांगा जवाब

यह भी पढ़ें: Ladli Behna Yojana: सिवनी से लाडली बहनों को 30वीं किस्त के 1500 रुपये; CM मोहन की सौगात, यहां इतने लाभार्थी

यह भी पढ़ें: NSA के गलत इस्तेमाल से उजड़ गया पूरा परिवार; कर्ज में डूब गया पिता, परिजनों को झेलनी पड़ी प्रताड़ना

यह भी पढ़ें: Birsa Munda Jayanti: भगवान बिरसा मुंडा जयंती; 15 नवम्बर को जबलपुर व आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close