Bhagwan Birsa Munda 150th Birth Anniversary: धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में चल रहे जनजातीय गौरव वर्ष पखवाड़ा (1-15 नवंबर 2025) के तहत, देश भर में सांस्कृतिक, शैक्षिक और जागरूकता गतिविधियों की एक श्रृंखला आयोजित की जा रही है. वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ माेहन यादव ने धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती पर 15 नवंबर को मनाए जा रहे जनजातीय गौरव दिवस के संबंध में बताया कि जबलपुर और आलीराजपुर में राज्य स्तरीय कार्यक्रम होंगे. उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर 11 नवंबर को गुजरात के केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में होने वाले राष्ट्रीय कार्यक्रम में मध्यप्रदेश का दल सहभागिता करेगा.
धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा
— Jansampark MP (@JansamparkMP) November 10, 2025
150वीं जयंती वर्ष पर विशेष
---
मातृभूमि की रक्षा के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर करने वाले भगवान बिरसा मुंडा, आज जनजातीय ही नहीं, बल्कि समूचे देश के लिए आदर्श हैं...
भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती वर्ष के समापन पर हम उन्हें नमन करते हैं...… pic.twitter.com/e6UARJHC7t
क्रांति गौड़ का होगा सम्मान
क्रिकेटर क्रांति गौड़ का भगवान बिरसा मुंडा की जयंती 15 नवंबर को जबलपुर में होने वाले राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मान किया जाएगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि 1 से 5 दिसम्बर तक 16वीं विधानसभा का सप्तम सत्र आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कुल 4 कार्य दिवस होंगे. उन्होंने जिलों के गौरव दिवस मनाने के लिए आवश्यक तैयारी करने के निर्देश भी दिए.
जनजातीय बहुल जिलों और विकासखंडों में सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों की श्रृंखलाओं का आयोजन होगा. गौरव दिवस कार्यक्रमों में जनजातीय समुदायों के उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाले युवाओं और जनजातीय समुदाय के प्रगतिशील किसानों के सम्मान के साथ स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और महानायकों के जीवन तथा योगदान पर निबंध प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएं. इन आयोजनों में लोक-गीतों, लोक कलाओं के प्रदर्शन के साथ जनजातीय समुदायों के व्यंजनों की भी व्यवस्था की जाए. कार्यक्रमों में सम्मानीय जनजातीय जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाए.
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि उद्योग और रोजगार वर्ष को सार्थक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर स्तर पर प्रयास किए गए हैं. सभी जिले में औद्योगिक गतिविधियों के विस्तार और रोजगार सृजन के लिए संचालित गतिविधियों की समीक्षा की जाए. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जिलों के गौरव दिवस मनाने के संबंध में भी कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें : Ladli Behna Yojana 30th Installment: 30वीं किस्त में लाडली बहनों को 1500 रुपये, इस तारीख को CM देंगे सौगात
यह भी पढ़ें : Naxal Encounter: बीजापुर में बड़ी कार्रवाई, नेशनल पार्क क्षेत्र से नक्सली नेताओं के मारे जाने की खबर
यह भी पढ़ें : Delhi Blast: रायपुर में दिल्ली ब्लास्ट का दिखा असर; इन स्थानों पर किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम, पुलिस अलर्ट
यह भी पढ़ें : Operation Nayan: डिजिटल अपराधों के खिलाफ MP पुलिस का एक्शन; ऑपरेशन नयन में हुई ऐसी कार्रवाई