विज्ञापन
This Article is From Dec 13, 2024

शादी की शॉपिंग पर गया परिवार ! वापस लौटा तो 42 तोला सोना घर से मिला गायब

Shivpuri : खनियाधाना शिवपुरी जिले के सबसे अमीर इलाकों में से एक है. यहां हुई 50 लाख की चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत है. पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद के साथ-साथ CCTV फुटेज खंगाल रही हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

शादी की शॉपिंग पर गया परिवार ! वापस लौटा तो 42 तोला सोना घर से मिला गायब
फाइल फोटो

MP News in Hindi : शिवपुरी जिले के खनियाधाना इलाके में गुरुवार-शुक्रवार की रात चोरों ने एक बड़ी चोरी को अंजाम देकर सनसनी फैला दी. चोरों ने एक मेडिकल व्यापारी के घर से 16 लाख रुपये नगद और 42 तोला सोना चुरा लिया. चोरी की कुल रकम करीब 50 लाख रुपये बताई जा रही है. चोरी की ये घटना खनियाधाना के मशहूर मेडिकल संचालक कमलेश के घर हुई. परिवार के लोग घर में शादी की खरीदारी के लिए बाहर गए हुए थे. इसी दौरान चोरों ने अलमारी में रखे नगद रुपये और सोने पर हाथ साफ कर दिया. कमलेश ने बताया कि

हम घर से बाहर थे. रात के समय हमारे भतीजे ने तीन-चार चोरों को भागते हुए देखा. उसने हमें फोन किया. हम तुरंत घर लौटे लेकिन घर आकर देखा कि घर पूरी तरह लुट चुका था.

कमलेश ने आगे कहा कि शादी के कारण इतनी बड़ी रकम और गहने घर में रखे हुए थे. बताया जा रहा है कि गुरुवार-शुक्रवार की दरमियानी रात चोरों ने घर में घुसकर अलमारी से नगदी और गहने चुराए. चोरों की संख्या तीन से चार बताई जा रही है. वारदात के वक्त घर में कोई मौजूद नहीं था. चोरी की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जांच में डॉग स्क्वायड और अन्य तकनीकी टीमों की मदद ली गई.

Latest and Breaking News on NDTV

पुलिस ने क्या कहा ?

शिवपुरी पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ ने खुद घटनास्थल का दौरा किया. उन्होंने कहा, "ये मामला बेहद गंभीर है. हमने कई टीमों का गठन किया है. अज्ञात चोरों की तलाश जारी है और जल्द ही मामले का खुलासा करेंगे."

ये भी पढ़ें :

बॉस ने किया रेप तो लड़की ने ऑफिस में की खुदकुशी... WhatsApp ने खोले राज

इलाके में फैली दहशत

खनियाधाना शिवपुरी जिले के सबसे अमीर इलाकों में से एक है. यहां हुई 50 लाख की चोरी से स्थानीय लोगों में दहशत है. पुलिस ने घटना की जांच तेज कर दी है. पुलिस डॉग स्क्वायड की मदद के साथ-साथ CCTV फुटेज खंगाल रही हैं. चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं.

ये भी पढ़ें : 

साड़ी का पल्लू कसकर महिला के साथ हैवानियत ! बदले के लिए शख्स ने पार की हदें 

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close