
Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकवादी हमले के बाद केंद्र सरकार द्वारा पाकिस्तानियों के 'देश छोड़ने' के सख्त आदेश ने पाकिस्तानी पिताओं और भारतीय माताओं से पैदा हुए उन बच्चों को लेकर अधिकारी दुविधा में है. ऐसे 9 बच्चे अकेले मध्य प्रदेश हैं, जिनको लेकर प्रशासन असमंजस में हैं कि क्या करें.
इंदौर में 4, जबलपुर में 3 और राजधानी भोपाल में 2 बच्चेअपनी मां के साथ रह रहे हैं
नाम न जाहिर करने की शर्त पर एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि, 'हमने भारतीय माताओं और पाकिस्तानी पिताओं से पैदा हुए नौ बच्चों के बारे में केंद्र से सलाह मांगी है. इनमें से चार बच्चे इंदौर में, तीन जबलपुर में और दो भोपाल में अपनी मां के साथ हैं. हमने उस व्यक्ति के लिए भी सलाह मांगी है, जिसने 25 अप्रैल को एलटीवी के लिए आवेदन किया है.
25 अप्रैल को दीर्घकालिक वीजा के लिए आवेदन करने वाले को लेकर भी है दुविधा
मध्य प्रदेश में रहे कुल 9 भारतीय मां और पाकिस्तानी पिता के बच्चों को लेकर असमंजस में नजर आए एक अधिकारी ने बताया कि वे एक पाकिस्तानी व्यक्ति के मामले में भी समाधान तलाश रहे हैं, जिसने केंद्र सरकार के आदेश से ठीक पहले भोपाल में 25 अप्रैल को दीर्घकालिक वीजा (एलटीवी) के लिए आवेदन किया था.
Gwalior NH 44: ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित
मध्य प्रदेश में अभी विभिन्न प्रकार के वीजा पर रह रहे हैं कुल 228 पाकिस्तानी नागरिक
एक अधिकारी की मानें तो अभी भी मध्य प्रदेश में विभिन्न प्रकार के वीजा पर कुल 228 पाकिस्तानी नागरिक रह रहे हैं. निर्धारित समय सीमा के भीतर भारत छोड़ने में विफल रहने वाले पाकिस्तानी नागरिक को गिरफ्तार करके मुकदमा चलाया जाएगा और दोषियों को तीन साल तक की जेल या अधिकतम तीन लाख रुपये का जुर्माना या दोनों हो सकता है.
25 अप्रैल को सरकार ने पाक नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा रद्द कर दिए थे
उल्लेखनीय है जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की मौत के बाद सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को 'भारत छोड़ने' का निर्देश दिया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली मोदी सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को दिए गए 14 श्रेणियों के वीजा 25 अप्रैल को रद्द कर दिए थे.
ये भी पढ़ें-गर्लफ्रेंड के होने वाले हसबैंड के पास लवर ने भेज दी रोमांटिक तस्वीर, फिर जो हुआ... सुनकर उड़ जाएंगे होश