
Love Affairs Suicide: बलरामपुर जिले में रविवार को एक हैरतअंगेज मामला सामने आया. प्रेमिका की शादी तय हो जाने पर प्रेमी को यह बात नागवार गुजरी और उसने प्रेमिका के साथ अपनी रोमांटिक तस्वीर उसके होने वाले पति को भेज दी. इससे आहत होकर युवती ने आत्महत्या कर ली.
लोक-लाज के डर खेत में बने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी
रिपोर्ट के मुताबिक जैसे ही यह बात प्रेमिका का पता चला, उसने लोक-लाज के डर खेत में बने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. युवती की सुसाइड की खबर सुनकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. खेत के शव कुएं से युवती का शव निकालकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की छानबीन में जुट गई है.
प्रेमी द्वारा भावी पति को फोटो भेजने पर युवती ने की आत्महत्या
बताया जाता है पूर्व प्रेमी द्वारा भावी हसबैंड को रोमांटिक फोटो भेजने से क्षुब्ध युवती जान देने पर अमादा हो गई और आत्महत्या के इरादे से खेत पर गई, जहां खेत में बने कुएं में कूदकर अपनी जान दे दी. उसके होने वाले पति के पास बॉयफ्रेंड के उसकी तस्वीर पहुंचने पर युवती को शादी टूटने का डर था.
प्रेमी ने भावी हसबैंड को भेजी थी दोनों की रोमांटिक तस्वीर
खेत में कूदकर सुसाइड करने वाली मृतका के परिजनों ने उसकी शादी किसी और लड़के से तय कर दी थी. युवती के प्रेमी ने प्रेमिका को सबक सिखाने और उसकी शादी तोड़ने के इरादे से दोनों की पुरानी रोमांटिक तस्वीर उसके भावी पति के पास भेज दी. यह बात जब प्रेमिका को पता चली तो उसने हताश होकर खुद को मारने का फैसला कर लिया.
ये भी पढ़ें- Students Rape & Blackmailing Case: भोपाल कॉलेज छात्रा रेप और ब्लैकमेल मामला, फरार चौथा आरोपी अली खान गिरफ्तार