
Pahalgam Terrorist: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को 26 पर्यटकों की निर्मम हत्या करने वाले आतंकियों के पोस्टर जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा मंगलवार को जारी कर दिए गए. आतंकियों की सूचना देने वालों को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 20 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. आंतकियों के पोस्टर शोपियां जिले के विभिन्न इलाकों में लगाए गए है.
CBSE 12 Result 2025: सीबीएसई कक्षा 12वीं का परिणाम जारी, यहां चेक करें रिजल्ट
पहलगाम के बैसरन घाटी में एक नेपाली नागरिक समेत 25 भारतीय पर्यटकों का कत्लेआम
गौरतलब है पहलगाम के बैसरन घाटी में हुए एक आतंकी हमले में कुल 26 पर्यटकों की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. आंतकियों ने हमले में एक नेवी जवान को उसकी पत्नी के सामने गोली मार दिया था. इस आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत एलओसी में 9 आंतकी ठिकानों को ध्वस्त कर 100 आंतकियों को मार गिराया था.
पहलगाम आतंकियों की सूचना देने वालों की हमलावरों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी
पहलगाम के आतंकियों को पोस्टर जारी करते हुए जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से कहा गया है कि आरोपियों की सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी. इससे पहले गत 25 अप्रैल को एक बड़ी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने पहलगाम हमला मामले में त्राल (पुलवामा) और बिजबेहरा (अनंतनाग) में दो आतंकवादियों के घरों को ध्वस्त कर दिया था.
सायरन बजने लगे, अगर हो जाए केमिकल अटैक तो क्या करें? MP के इस शहर में लोगों को दी गई स्पेशल ट्रेनिंग
22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर
रिपोर्ट के मुताबिक अनंतनाग जिले का निवासी ठोकर 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए नरसंहार का मुख्य आरोपी है, कथित तौर पर 2018 में पाकिस्तान गया था, जहां उसने पिछले साल जम्मू-कश्मीर लौटने से पहले आतंकी प्रशिक्षण लिया था। पुलिस का मानना है कि वह पाकिस्तानी आतंकवादियों के लिए स्थानीय गाइड के तौर पर काम कर रहा था.
इससे पहले पुलिस ने पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के जारी किए थे स्केच
उल्लेखनीय है पुलिस ने पहलगाम की बैसरन घाटी में पर्यटकों पर हमला करने वाले तीन आतंकवादियों के पोस्टर (स्केच) जारी किए थे. साथ ही, सूचना देने वालों के लिए हर आतंकवादी पर 20-20 लाख रुपए के इनाम की घोषणा की थी. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पाकिस्तान को घुटने पर ला दिया.