विज्ञापन

Gwalior NH 44: ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित 

40 KM Service Lane: ग्वालियर बाइपास एनएच-44 के किनारे दोनों तरफ बढ़ती हुई आबादी वाले क्षेत्रों के कारण 40 किमी लंबी सर्विस रोड तैयार की जाएगी. इसके अतिरिक्त, 8 व्हीक्यूलर अंडरपास (वीयूपी) व तीन लाइट व्हीक्यूलर अंडरपास (एलवीयूपी) का निर्माण भी प्रस्तावित है. 

Gwalior NH 44: ग्वालियर NH-44 के किनारे बनेगी 40 किमी लंबी सर्विस लेन, 400 करोड़ होंगे खर्च, 11 अंडर पास भी हैं प्रस्तावित 
40 km service lane build at National Highway 44

National Highway Gwalior: ग्वालियर NH-44 के दोनों ओर बढ़ती आबादी को देखते हुए 40 किमी लंबी सर्विस लेन बनाए जाने की योजना है. इसके लिए कुल 400 करोड़ रुपए खर्च होंगे. यह कार्य साल 2027 तक पूरा कर लिए जाने का लक्ष्य है. सर्विस लेन के निर्माण से क्रास ट्रैफिक की आवाजाही सुचारु होगी और मुख्य मार्ग पर ट्रैफिक का दबाव कम होगा

ग्वालियर बाइपास एनएच-44 के किनारे दोनों तरफ बढ़ती हुई आबादी वाले क्षेत्रों के कारण 40 किमी लंबी सर्विस रोड तैयार की जाएगी. इसके अतिरिक्त, 8 व्हीक्यूलर अंडरपास (वीयूपी) व तीन लाइट व्हीक्यूलर अंडरपास (एलवीयूपी) का निर्माण भी प्रस्तावित है. 

इस मामले में मोहन सरकार के समर्थन में खड़े हो गए मध्य प्रदेश नेता प्रतिपक्ष, जानिए क्या है पूरा मामला?

साल 2027 तक सर्विस लेन निर्माण का काम पूरा करने का रखा गया है लक्ष्य

रिपोर्ट के मुताबिक लगभग 400 करोड़ की लागत प्रस्तावित सर्विस लेन निर्माण के लिएर डीपीआर तैयार होते ही टेंडर निकाले जाएंगे और साल 2027 तक सर्विस लेन निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. ग्वालियर सांसद भारत सिंह कुशवाह ने बताया कि केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने DPR बनाने के निर्देश जारी किए हैं.  

ट्रैफिक का दबाव कम करने में काफी महत्वपूर्ण साबित होगी यह परियोजना 

सांसद कुशवाहा ने बताया कि आने वाले समय में ट्रैफिक के दबाव को कम करने और ग्वालियर के विकास को लेकर यह परियोजना काफी महत्वपूर्ण साबित होगी. उन्होंने बताया कि इसी तरह सिकरौदा में ब्लैक स्पॉट जहां अक्सर सड़क हादसे होते हैं, इन पर रोक लगाने के लिए फ्लाई ओवर के निर्माण को भी मंजूरी मिल गई है.

Students Rape & Blackmailing Case: भोपाल कॉलेज छात्रा रेप और ब्लैकमेल मामला, फरार चौथा आरोपी अली खान गिरफ्तार

लगभग 400 करोड़ की लागत प्रस्तावित सर्विस लेन निर्माण के लिए डीपीआर तैयार होते ही टेंडर निकाले जाएंगे और साल 2027 तक सर्विस लेन निर्माण का काम पूरा करने का लक्ष्य है. केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने DPR बनाने के निर्देश जारी किए हैं. 

'रादरी पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है'

बकौल सांसद, ग्वालियर अपनी पहचान के अनुरूप विकसित और सुंदर बने यह हम सभी का प्रयास है. इसी दिशा में वेस्टर्न बाइपास और सिक्स लेन हाईवे का निर्माण कार्य भी जल्दी शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि बारादरी पर फ्लाईओवर ब्रिज बनाने के लिए डीपीआर तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-Bhopal Love Jihad: 'मध्य प्रदेश की धरती पर जिहाद या लव जिहाद बर्दाश्त नहीं करेंगे', भोपाल कांड पर सीएम मोहन की पहली प्रतिक्रिया

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close