विज्ञापन

Operation Sindoor: 'भारत का एक्शन नपा-तुला! जिम्मेदारी भरा व गैर-उकसावे वाला', ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव

Operation Sindoor Press Conference: विदेश सचिव ने कहा कि "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं."

Operation Sindoor: 'भारत का एक्शन नपा-तुला! जिम्मेदारी भरा व गैर-उकसावे वाला', ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश सचिव
Operation Sindoor Press Conference: जानिए किसने क्या कहा?

Operation Sindoor Briefing: भारतीय सेना और विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) पर प्रेस ब्रीफिंग (Press Conference) की है. सेना की प्रेस कॉन्फ्रेंस में एयरफोर्स और आर्मी से एक मुस्लिम और एक हिंदू महिला अफसर मौजूद रहीं. सबसे पहले विदेश सचिव विक्रम मिस्री (Foreign Secretary Vikram Misri) ने अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के षडयंत्रकारियों-अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाना जरूरी था. वो इनकार करने और आरोप लगाने में ही लिप्त रहे हैं. पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों के बारे में हमें सूचना मिली कि और हमले कर सकते हैं. इन्हें रोकना जरूरी था. हमनें आतंकवाद के खिलाफ अपने अधिकारों का उपयोग किया है. वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी (Col. Sofiya Qureshi) और विंग कमांडर व्योमिका सिंह (Wing Commander Vyomika Singh) ने पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (Pok) में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई की पूरी जानकारी दी. आइए जानते हैं विदेश सचिव ने क्या कुछ कहा?

पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर

विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, "22 अप्रैल 2025 को लश्कर-ए-तैयबा से संबंधित पाकिस्तानी और पाकिस्तान प्रशिक्षित आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हमला किया और 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली नागरिक की हत्या कर दी. उन्होंने लोगों को उनके परिवार के सदस्यों के सामने सिर में गोली मारी. परिवार के सदस्यों को जानबूझकर आघात पहुंचाया गया और उन्हें नसीहत दी गई कि वो वापस जाकर इस संदेश को पहुंचा दें. यह हमला स्पष्ट रूप से जम्मू-कश्मीर में बहाल हो रही सामान्य स्थिति को बाधित करने के उद्देश्य से किया गया था."

विदेश सचिव ने कहा "यह कार्रवाई नपी-तुली और जिम्मेदारीपूर्ण है. आतंकवाद के इन्फ्रास्ट्रक्चर को खत्म करने और आतंकियों को अक्षम बनाने पर केंद्रित है. आतंकवाद के इस निंदनीय कार्य के आपराधियों को जवाबदेह ठहराने की आवश्यकता यूएन ने भी कही थी."

उन्होंने आगे कहा कि  "25 अप्रैल को UNSC की प्रेस वक्तव्य में TRF के संदर्भ को हटाने के लिए पाकिस्तान के दबाव पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए. पहलगाम आतंकी हमले की जांच से पाकिस्तान के साथ आतंकवादियों के संपर्क उजागर हुए हैं. हमले का यह तरीका जम्मू-कश्मीर और देश में सांप्रदायिक दंगे फैलाने से प्रेरित था."

विदेश सचिव ने कहा "पाकिस्तान आधारित आतंकवादी मॉड्यूल पर हमारी खुफिया निगरानी ने संकेत दिया है कि भारत पर आगे भी हमले हो सकते हैं, अत: इन्हें रोकना और इसने निपटना दोनों को बेहद आवश्यक समझा गया. आज सुबह भारत ने इस तरह के सीमा पार हमलों का जवाब देने और उन्हें रोकने तथा उनका प्रतिरोध करने के अपने अधिकार का प्रयोग किया है."

भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए मासूम नागरिकों और उनके परिवारों को न्याय देने के लिए 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च किया गया था. इस कार्रवाई में 9 आतंकवादी शिविरों को टारगेट किया गया और पूरी तरह से इसे बर्बाद किया गया." कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पाकिस्तान और PoJK में मुंद्रिके और अन्य आतंकवादी शिविरों पर कई हमलों को दिखाते हुए वीडियो प्रस्तुत किए.

आतंकवादी स्थल मरकज सुभान अल्लाह, बहावलपुर, पाकिस्तान, जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय, भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा निशाना बनाया गया.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने कहा, "किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया और अब तक पाकिस्तान में किसी तरह की नागरिक क्षति की कोई खबर नहीं है.

विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने कहा, "पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों और उनके परिवारों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था. नौ आतंकवादी शिविरों को निशाना बनाया गया और सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया गया. नागरिक बुनियादी ढांचे को नुकसान से बचाने और किसी भी नागरिक की जान को नुकसान से बचाने के लिए स्थानों का चयन किया गया था."

यह भी पढ़ें : Operation Sindoor: भारत का एक्शन नपा-तुला, जिम्मेदारी भरा और गैर-उकसावे वाला...', ऑपरेशन सिंदूर पर बोले विदेश सचिव

यह भी पढ़ें : KKR vs CSK: कोलकाता vs चेन्नई, फिरकी का बोलबाला! किसका चलेगा बल्ला? पिच रिपोर्ट से Live मैच के आंकड़े

यह भी पढ़ें : Mock Drill: 7 मई को क्यों हो रही है मॉक ड्रिल! जानिए इसमें क्या-क्या होगा

यह भी पढ़ें : Mock Drill in MP: मॉक ड्रिल से बिल्कुल न घबराएं, सरकार ने बताया इसलिए हो रहे हैं अभ्यास

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close