
MP News in Hindi: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट (MP High Court) के जबलपुर (Jabalpur) बेंच के मुख्य न्यायाधीश सुरेश कुमार कैत (Suresh Kumar Kait) ने जबलपुर स्थित विद्यासागर भवन पहुंचकर आचार्य समय सागर महाराज (Acharya Samay Sagar Maharaj) से आशीर्वाद लिया. इस दौरान मुख्य न्यायाधीश ने महाराजश्री के सान्निध्य में एक घंटे से अधिक समय तक विविध सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की. चर्चा में महिला शिक्षा को लेकर विशेष जोर दिया गया. मुख्य न्यायाधीश (Chief Justice) को जानकारी दी गई कि जैन समाज, 'प्रतिभास्थली बालिका विद्यापीठ' और 'पूर्णायु आयुर्वेद महाविद्यालय' के ज़रिए बेटियों को शिक्षित और स्वावलंबी बना रहा है.
महिलाओं को बनाया जा रहा आत्मनिर्भर
इसके अलावा, चलचरखा और हथकरघा प्रकल्प के जरिए ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं को रोजगार देकर स्वावलंबन की राह दिखाई जा रही है. इसको लेकर भी चीफ जस्टिस कैत को जानकारी दी गई. खास बात यह भी रही कि यह प्रकल्प कई जेलों में भी संचालित है, जिससे बंदियों की आय सीधे उनके परिवार तक पहुंचती है.
ये भी पढ़ें :- CSK में धांसू खिलाड़ी की एंट्री! जानें कौन हैं आयुष म्हात्रे? चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ की लेगा जगह
प्रयासों की सराहना
बंदियों की सेवा प्रकल्पों की जानकारी मिलने पर मुख्य न्यायाधीश ने जैन समाज के पर्यावरण संरक्षण, महिला शिक्षा और जीवदया जैसे प्रयासों की सराहना की. उन्होंने कहा कि जैन समाज जिस तरह काम कर रहा है, भारत एक बेहतर माहौल की तरह अग्रसर हो रहा है. मुख्य न्यायाधीश को आचार्य विद्यासागर महाराज ने लिखित मुक्ति अंग्रेजी का भ्रमजाल और उपवास के उपाय नामक पुस्तक भेंट की.
ये भी पढ़ें :- Vijay Sharma: चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा