
Deputy CM Vijay Sharma: छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के उप मुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा लोगों के बीच पहुंच उनके साथ घुलने-मिलने को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं. तीज-त्योहारों में वे ग्रामीणों के साथ मिलकर नृत्य करते नजर आते हैं, तो कहीं खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाने के लिए उनके साथ खेल के मैदान में उतर जाते हैं. इसी तरह अब जगदलपुर (Jagdalpur) के एसबीआई चौक पर वे भजिया और पकौड़े का स्वाद लेते नजर आए.
चौक पर बैठ चखा गर्म पकौड़े-भजिया का स्वाद, बारिश का मजा लेते नजर आए डिप्टी सीएम विजय शर्मा
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) April 14, 2025
पूरी खबर : https://t.co/eJtdfi6uUi#ChhattisgarhNews pic.twitter.com/GqO6QfCQKk
मजबूरी में लेना पड़ा सड़क मार्ग
दरअसल, रविवार की रात बस्तर दौरे पर गए विजय शर्मा मौसम खराब होने की वजह से सुकमा से सड़क मार्ग से जगदलपुर पहुंचे और जगदलपुर से भी रायपुर के लिए सड़क मार्ग से ही रवाना हुए. खराब मौसम के कारण उनका चौपर उड़ान नहीं भर सका. मौसम में अचानक बदलाव के कारण, तेज हवाओं और बारिश से मौसम ठंडा हो गया था. ऐसे में वे भाजपा के अन्य नेताओं और जिला प्रशासन के साथ चौक पर बैठकर भजिया खाते नजर आए.
ये भी पढ़ें :- Broken Bridge: बूढ़ा हुआ पुल, महान नदी पार करना सूरजपुर वालों के लिए बना 'जानलेवा खेल'... रखरखाव में लापरवाही
प्रदेश अध्यक्ष किरण देव से चर्चा
ठंडे मौसम में गरमा-गर्म भजिया-पकौड़ों का आनंद लेते हुए विजय शर्मा नजर आए. इस दौरान उनके साथ प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, बस्तर सांसद महेश कश्यप, बस्तर आईजी सुंदरराज पी समेत भाजपा कार्यकर्ता और अधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें :- MP Cooperative Societies: मध्य प्रदेश में अब पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर भी ऑपरेट कर सकेंगी सहकारी समितियां