विज्ञापन

PM-JANMAN: राज्यपाल का ऐलान- बैगा परिवारों को पीएम जन-मन योजना से दिलाएं आवास, सिकल सेल पर भी बोले

PM-JANMAN Yojana: राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है, इसे जड़ से मिटाने का समन्वित प्रयास आवश्यक है. इसके लिए 15 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है. स्कूली बच्चों तथा आंगनबाडी के बच्चों एवं गर्भवती माताओं की सिकल सेल की जांच कराएं. विवाह के समय सिकल सेल पीड़ित जोड़ों का विवाह नहीं कराएं.

PM-JANMAN: राज्यपाल का ऐलान- बैगा परिवारों को पीएम जन-मन योजना से दिलाएं आवास, सिकल सेल पर भी बोले

एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल (Governor Madhya Pradesh Mangubhai Patel) ने उमरिया जिले के डोड़का ग्राम पीएम जन-मन (PM JANMAN) कार्यक्रम में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने गरीब एवं अत्यंत पिछड़ी जनजातियों के उत्थान के लिये पीएम जन-मन योजना प्रारंभ की है. योजना से बैगा (Baiga), भारिया (Bharia), सहरिया (Sahariya) परिवारों को आवास (Aawas), उज्जवला गैस (Ujjwala Gas), पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi), जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) के तहत हर-घर नल से जल, छात्रवृत्ति, शिष्यवृत्ति आदि सुविधाएं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि बैगा परिवारों को पीएम जन-मन आवास के माध्यम से झोपड़ी से मुक्ति दिलाकर पक्का आवास दिलाएं.

जहां शिक्षा होगी, वहां समाज आगे बढ़ेगा: राज्यपाल

राज्यपाल पटेल ने कहा कि ग्रामीण आजीविका मिशन के माध्यम से महिलाएं स्व-सहायता समूह से जुडकर आर्थिक उत्थान कर रही हैं. उन्होंने कहा कि जहां शिक्षा होगी, वहीं समाज आगे बढ़ेगा. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) ने 2025 तक टीबी मुक्त भारत (TB Free India) तथा 2047 तक सिकल सेल मुक्त भारत बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने आह्वान किया कि टीबी मरीजों को सम्पन्न व्यक्ति गोद लें.

राज्यपाल पटेल ने कहा कि सिकल सेल अनुवांशिक बीमारी है, इसे जड़ से मिटाने का समन्वित प्रयास आवश्यक है. इसके लिए 15 हजार करोड रूपये का प्रावधान किया गया है. स्कूली बच्चों तथा आंगनबाडी के बच्चों एवं गर्भवती माताओं की सिकल सेल की जांच कराएं. विवाह के समय सिकल सेल पीड़ित जोड़ों का विवाह नहीं कराएं.

कलेक्टर ने यह कहा

उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने कहा कि जिले में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जनमन) अंतर्गत सभी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से कार्यक्रम आरंभ होने से वर्तमान समय तक 368 आधार कैम्प लगाये गये है. डोर-टू-डोर सर्वे किया जा कर अन्य योजनाओं के सैचुरेशन हेतु जिले अंतर्गत 500 से अधिक कैम्प लगाये गये. जिले की मानपुर जनपद पंचायत जनमन आवास बनाये जाने में प्रदेश में पहले स्थान पर है. यहां 1598 आवास बनाये जा चुके है.

यह भी पढ़ें : Ration Shop: MP के राशन कार्डधारी ध्यान दें! इन छुट्टियों पर भी खुली रहेंगी PDS दुकानें

यह भी पढ़ें : PM-JANMAN: छत्तीसगढ़ में CM साय की पहल पर योजनाओं का लाभ दिलाने मेगा इवेंट व कैंपेन, PM मोदी भी जुडेंगे

यह भी पढ़ें : Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर छत्तीसगढ़ में'ड्राई डे' घोषित, निर्देश का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई

यह भी पढ़ें : PM JANMAN योजना में प्रधानमंत्री आवास के लिए ली थी रिश्वत, NDTV पर पीड़ितों ने बताई जनमन की बात

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close