विज्ञापन

ED Raid: अल सुबह भूपेश बघेल के घर पहुंची ईडी, 'X' पोस्ट में पूर्व सीएम ने कहा, “साहेब” ने ED भेज दी है"

Raid At Former CM House: छह महीने दूसरी बार है जब पूर्व सीएम के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है इसका पता नहीं चल सका है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले और महादेव ऐप संचालन के मामले की जांच चल रही है.  

ED Raid: अल सुबह भूपेश बघेल के घर पहुंची ईडी, 'X' पोस्ट में पूर्व सीएम ने कहा, “साहेब” ने ED भेज दी है"
ED Raided second time in 6 months at former CG CM Bhupesh Baghel

ED Raid At Bhilai House: छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के आवास पर शुक्रवार तड़के पहुंची प्रवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी कर रही है. अल सुबह पूर्व सीएम के भिलाई स्थित निवास पर पहुंची टीम की छापेमारी अभी जारी है. यह दूसरी बार है जब टीम छापेमारी के लिए उनके आवास पहुंची है. उन्होने खुद इसकी जानकारी एक्स पर दी है.

छह महीने दूसरी बार है जब पूर्व सीएम के आवास पर ईडी की टीम पहुंची है. टीम किस मामले में छापेमारी कर रही है इसका पता नहीं चल सका है. पूर्व सीएम भूपेश बघेल के खिलाफ छत्तीसगढ़ में हुए शराब घोटाले और महादेव ऐप संचालन के मामले की जांच चल रही है.  

ये भी पढ़ें-क्या है सीएम साय का 'विज़न 2047'? साल 2047 तक छत्तीसगढ़ की जीडीपी 15 गुना बढ़ाने का है लक्ष्य

सोशल मीडियe पर पोस्ट कर बोले पूर्व सीएम, 'साहेब ने ED भेज दी है

पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने भिलाई स्थित अपने निवास पर ईडी की छापेमारी की जानकारी साझा करते हुए एक्स पर लिखा, ED आ गई. आज विधानसभा सत्र का अंतिम दिन है,  लेकिन भिलाई निवास में “साहेब” ने ED भेज दी है.

पूर्व सीएम के भिलाई आवास पर अभी भी जारी है ईडी की छापेमारी

रिपोर्ट के मुताबिक भूपेश बघेल के भिलाई स्थित आवास पर ईडी की छापेमारी अभी भी जारी है. ऐसी अपुष्ट सूचना है कि ईडी ने यह छापेमारी मनी लॉन्ड्रिंग और शराब घोटाले से संबंधित जांच के तहत कर रही है, लेकिन अभी छापेमारी को लेकर विस्तृत जानकारी सामने नहीं आई है.

ये भी पढ़ें-Mr. Perfectionist: जमीन पर लौटे गर्दिश में रहे आमिर खान के सितारे, क्या गलतियों से सीख गए हैं मि.परफेक्शनिस्ट?

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close