
जबलपुर जिले में पाटन क्षेत्र के थापक वार्ड का रहने वाला संकेत यादव उत्तर प्रदेश में एसपी बनकर ठगी कर रहा था, जिसे कासगंज पुलिस (यूपी) ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी इतना शातिर है कि उसने कासगंज की महिला एसपी के नाम से फर्जी आईडी बनाकर लोगों को फोन कर धमकाना और उनसे ठगी करना शुरू कर दिया था.
एडिशनल एसपी जबलपुर सूर्यकांत शर्मा ने एनडीटीवी को बताया कि संकेत यादव महज 9वीं कक्षा तक पढ़ा है, लेकिन लंबे समय से धोखाधड़ी और साइबर ठगी जैसे अपराधों में संलिप्त रहा है. इससे पहले वह बदायूं जेल में 10 महीने की सजा काट चुका है. जेल से बाहर आने के बाद उसने ठगी का नया तरीका निकाला और कासगंज एसपी की डीपी लगाकर अलग-अलग लोगों को फोन करने लगा.
पतली आवाज निकाल ऐसे देता झांसा
महिला एसपी का नाम और डीपी लगाकर वह पतली आवाज में बात करता और लोगों को नौकरी, ट्रांसफर और केस खत्म कराने के नाम पर रकम ऐंठने की कोशिश करता था.
जबलपुर आकर किया गिरफ्तार
पीड़ितों की शिकायत पर कासगंज पुलिस की साइबर सेल सक्रिय हुई और तकनीकी साक्ष्य के आधार पर जबलपुर आकर आरोपी संकेत यादव को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल दो मामलों में ठगी की पुष्टि हुई है, जबकि पुलिस को शक है कि उसने और भी लोगों से इसी तरह ठगी की होगी. पूछताछ में उसके और अपराध उजागर होने की संभावना जताई जा रही है.
कासगंज पुलिस आरोपी को यूपी लेकर गई है, जहां उससे गहन पूछताछ जारी है. पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि इस पूरे नेटवर्क में और कौन-कौन लोग शामिल हैं.
ये भी पढ़ें- Jabalpur NGT Notice: 400 करोड़ खर्च के बाद भी नर्मदा में गिर रहा गंदा पानी, NGT ने लगाई फटकार