विज्ञापन

मऊगंज में बारिश की तबाही, गांव में 47 परिवारों के घर धाराशायी, सैकड़ों जिंदगियां हुई बेघर

House Collapse in Heavy Rain: मऊगंज जिले में भारी बारिश के कारण ढाबा तिवारियान गांव में 47 से अधिक परिवारों के घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घर गिरने की वजह से लोग अब खुले में सोने को मजबूर हैं.

मऊगंज में बारिश की तबाही, गांव में 47 परिवारों के घर धाराशायी, सैकड़ों जिंदगियां हुई बेघर

Mauganj Hindi News: मऊगंज जिले में मूसलधार बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. हनुमना जनपद अंतर्गत ढाबा तिवारियान गांव में लगातार बारिश के चलते 47 से अधिक परिवारों के आशियाने पूरी तरह से जमींदोज़ हो गए. मिट्टी के कच्चे घरों के साथ-साथ लोगों का घरेलू सामान, अनाज, बर्तन, कपड़े और राशन तक तबाह हो चुका है. गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई. बारिश के कहर के कारण कई परिवार अब खुले आसमान के नीचे रातें गुजारने को मजबूर हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

ग्रामीणों का कहना है कि ना कोई पूर्व चेतावनी मिली, ना ही प्रशासनिक अमला समय पर पहुंचा. स्थिति बिगड़ने के बाद जब जिला कलेक्टर को सूचना दी गई तब प्रशासन हरकत में आया. अब प्रभावित परिवारों को ग्राम पंचायत भवन और स्कूलों में शिफ्ट किया गया है, जहां भोजन और पानी की अस्थायी व्यवस्था की गई है. स्थायी पुनर्वास को लेकर अब तक कोई ठोस योजना सामने नहीं आई है. वहीं, कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में राहत और बचाव कार्य जारी है.

यह केवल एक गांव की त्रासदी नहीं, बल्कि मऊगंज जिले की आपदा प्रबंधन व्यवस्था पर बड़ा सवाल है. हर बार की तरह इस बार भी सरकार के "आपदा राहत तंत्र" की पोल खुल गई है. ना सर्वे, ना मुआवज़ा, और ना ही कोई पुनर्निर्माण योजना. प्रशासनिक दावों और जमीनी सच्चाई के बीच फंसे इन गरीब परिवारों की सुध कौन लेगा? जब तक जवाबदेही तय नहीं होगी, हर बरसात इन गांवों में तबाही की दास्तान ही लिखती रहेगी.

ये भी पढ़ें- कांवरियों को आतंकी कहने वाली कांग्रेस जिला अध्यक्ष के खिलाफ FIR, VHP ने पुलिस को सौंपे स्क्रीन शॉट्स

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close