
Chhattisgarh GDP: छत्तीसगढ़ सीएम विष्णु देव साय ने गुरुवार को ‘छत्तीसगढ़ अंजोर (प्रकाश) विज़न@2047' जनता को समर्पित किया, जिसमें 2047 तक राज्य के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) को पांच लाख करोड़ रूपए से बढ़ाकर 75 लाख करोड़ रुपए करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके अलवावा राज्य की आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक विकास को संतुलित रूप से आगे बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ें-Ishika Bachao Campaign: बेटी इशिका की दुर्लभ बीमारी के इलाज में कंगाल हो गए मां-बाप, अब लगा रहे सरकार से गुहार
PM मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है छत्तीसगढ़ विजन 2047
मुख्यमंत्री साय ने छत्तीसगढ़ अंजोर विजन 2047 की चर्चा करते हुए बताया कि यह दृष्टिकोण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 तक विकसित भारत के संकल्प से प्रेरित है और छत्तीसगढ़ को भारत के अग्रणी एवं विकसित राज्य में शामिल करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करेगा.
'चिनाब नदी पर बने देश के सबसे ऊंचे पुल में छत्तीसगढ़ के स्टील का उपयोग हुआ'
मुख्यमंत्री ने बताया कि स्टील उत्पादन को वर्ष 2030 तक 2.8 करोड़ टन से बढ़ाकर 4.5 करोड़ टन किया जाएगा और यह गर्व का विषय है कि जम्मू-कश्मीर में चिनाब नदी पर बने देश के सबसे ऊंचे पुल में छत्तीसगढ़ के स्टील का उपयोग हुआ है. इसी तरह, कोयला उत्पादन को 20.7 करोड़ टन से बढ़ाकर 43.7 करोड़ टन किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-Monsoon Session: छत्तीसगढ़ विधानसभा के मानसून सत्र में फिर हंगामा, निलंबित किए गए 32 विपक्षी विधायक
'विकास को अब कोई नहीं रोक सकता. बस्तर का युवा आज आत्मविश्वास से भरा है'
गुरुवार को विधानसभा परिसर में स्वामी विवेकानंद युवा प्रोत्साहन योजना के तहत राजधानी रायपुर के भ्रमण पर आए बीजापुर जिले के युवाओं से मुलाकात की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने युवाओं से कहा, “बस्तर का हर गांव आपका अच्छा गांव बनेगा. बस्तर के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता. बस्तर का युवा आज आत्मविश्वास से भरा है.”
ये भी पढ़ें-सीएम साय ने युवाओं से की मुलाकात, कहा- बस्तर के विकास को अब कोई नहीं रोक सकता