विज्ञापन

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाले वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत दो लोग गिरफ्तार

MP NEWS: मध्य प्रदेश में "पाकिस्तान जिंदाबाद" के नारे वाले वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया है.

‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ के नारे वाले वीडियो मामले में बड़ी कार्रवाई, कांग्रेस पार्षद समेत दो लोग गिरफ्तार

MP News: पहलगाम आतंकी हमले को लेकर यहां हफ्ते भर पहले हुए एक विरोध प्रदर्शन के दौरान विवादास्पद नारेबाजी के मामले में पुलिस ने कांग्रेस के एक स्थानीय पार्षद समेत दो लोगों को शुक्रवार को गिरफ्तार किया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. 

अधिकारी ने बताया कि यह मामला उस कथित वीडियो के आधार पर दर्ज किया गया जिसमें कुछ लोगों द्वारा ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद'' का नारा लगाने की आवाज सुनाई पड़ रही है. हालांकि, गिरफ्तार आरोपियों में शामिल कांग्रेस पार्षद का दावा है कि यह वीडियो फर्जी है.

सदर बाजार थाने के प्रभारी यशवंत बड़ोले ने ‘‘पीटीआई-भाषा'' को बताया कि पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ शहर के बड़वाली चौकी इलाके में 25 अप्रैल को विरोध प्रदर्शन किया गया था. उन्होंने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन का कथित वीडियो 30 अप्रैल को सामने आया था जिसमें कुछ लोगों को ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद'' का नारा लगाते सुना जा सकता है.

मामला दर्ज 

बड़ोले ने बताया कि इस वीडियो के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 196 (1) (बी) (अलग-अलग समुदायों के आपसी सद्भाव पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाला ऐसा कृत्य जिससे सार्वजनिक शांति भंग होती हो या भंग होने की आशंका हो) के तहत अज्ञात लोगों के खिलाफ बुधवार रात प्राथमिकी दर्ज की गई थी. थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच के दौरान स्थानीय कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी और एक स्थानीय व्यापारी संघ के प्रमुख राजिक बाबा को गिरफ्तार किया गया.
बड़ोले ने कहा,‘‘दोनों आरोपी विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे थे.''

उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों को एक अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें न्यायिक हिरासत के तहत जेल भेज दिया.
बड़ोले के मुताबिक विरोध प्रदर्शन के लिए सरकारी अनुमति नहीं ली गई थी, इसलिए प्राथमिकी में भारतीय न्याय संहिता की धारा 223 (किसी सरकारी अफसर का कानूनी आदेश नहीं मानना) भी जोड़ी गई है.

उन्होंने बताया,‘‘मामले की जांच जारी है. जांच के आधार पर अन्य आरोपियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी.''

वीडियो की होगी जांच 

थाना प्रभारी ने बताया कि विरोध प्रदर्शन के विवादास्पद वीडियो की प्रामाणिकता की तकनीकी विशेषज्ञों से जांच कराई जा रही है. सोशल मीडिया पर विवादास्पद वीडियो सामने आने के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के स्थानीय विधायक गोलू शुक्ला ने पुलिस से मांग की थी कि विरोध प्रदर्शन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.
उधर, कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी ने पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में किसी भी व्यक्ति द्वारा ‘‘पाकिस्तान जिंदाबाद'' का नारा लगाए जाने से बृहस्पतिवार को साफ इनकार किया था. उन्होंने अपनी गिरफ्तारी से पहले उस कथित वीडियो को फर्जी बताया था जिसके आधार पर पुलिस ने इस प्रदर्शन को लेकर प्राथमिकी दर्ज की है.

यह भी पढ़ें : Road Accident: विदिशा में भीषण सड़क हादसा, बारातियों का वाहन पलटने से 4 की मौत! CM ने दी आर्थिक मदद

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close