मध्य प्रदेश के हरदा जिले में भाई दूज के दिन एक दर्दनाक घटना सामने आई है. सिराली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नहाली कला में रहने वाली बहन के यहां जिमने आए खामगांव निवासी 22 वर्षीय युवक रामकृष्ण पिता राधेश्याम की लाश एक कुएं से बरामद हुई. युवक बुधवार शाम से लापता था और अगले दिन उसका शव कुएं में मिलने से पूरे गांव में सनसनी फैल गई.
जानकारी के अनुसार, रामकृष्ण अपनी बहन के घर भाई दूज मनाने और त्यौहार के भोजन (जीमने) आया था. लेकिन गुरुवार शाम करीब 8 बजे के बाद से वह अचानक लापता हो गया. जब वह देर रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने डायल 112 पर इसकी सूचना दी. पुलिस टीम रात 12 बजे तक क्षेत्र में उसकी तलाश करती रही, लेकिन युवक का कोई पता नहीं चला.
कुएं के पास चप्पल दिखाई दी
शुक्रवार सुबह परिजनों ने सिराली थाने पहुंचकर औपचारिक रिपोर्ट दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि गांव के ही एक कुएं के पास चप्पल दिखाई दी है. शक होने पर थाना प्रभारी सीताराम पटेल के नेतृत्व में पुलिस दल और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची.
टीम ने जब कुएं में तलाशी अभियान शुरू किया तो कुछ ही देर बाद युवक का शव बरामद हो गया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है.
थाना प्रभारी पटेल ने बताया कि युवक की मृत्यु के कारणों का अभी स्पष्ट पता नहीं चल सका है. पुलिस हर पहलू पर जांच कर रही है कि यह मामला हादसा है या इसके पीछे कोई संदिग्ध कारण हैं.
गांव में इस घटना से गम का माहौल है. परिजनों के मुताबिक, रामकृष्ण बेहद शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था. पुलिस अब यह जानने की कोशिश कर रही है कि युवक किस परिस्थिति में कुएं तक पहुंचा और उसकी मौत कैसे हुई.
यह भी पढ़ें- Carbide Gun News: कार्बाइड गन पर लगा प्रतिबंध; इंदौर में आंखों में चाेट के इतने मामले सामने आए
यह भी पढ़ें- IPS Transfer Chhattisgarh: अंकिता शर्मा बनीं राजनांदगांव की नई SP, प्रफुल्ल ठाकुर संभालेंगे सक्ती की कमान
यह भी पढ़ें- Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए
यह भी पढ़ें- Rohini Ghavari Audio: रोहिणी घावरी-चंद्रशेखर का ऑडियो वायरल, मायावती-कमलनाथ का नाम भी आया