विज्ञापन

Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए

Success Story: छत्तीसगढ़ के NIT Raipur के छात्र Chitransh Agrawal को US software company DocuSign से ₹76 Lakh CTC package का जॉब ऑफर मिला है. 21 साल के चित्रांश ने इंटर्नशिप के बाद यह high-paying job हासिल की. वह मई 2026 में Bengaluru office जॉइन करेंगे.

Success Story: 21 साल के लड़के को US से मिला 76 लाख का जॉब ऑफर, रोजाना की सैलरी 21 हजार रुपए

Chitransh Agrawal Success Story: छत्तीसगढ़ के 21 साल के चित्रांश अग्रवाल को अमेरिका की कंपनी से तगड़ा जॉब ऑफर मिला है. राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर (NIT Raipur) में कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के छात्र चित्रांश को ₹76 लाख वार्षिक CTC के हिसाब से रोजाना करीब ₹21,000 की सैलरी मिलेगी.

NDTV MP-CG से बातचीत में चित्रांश अग्रवाल ने अपनी सक्‍सेस स्‍टोरी शेयर करते हुए बताया कि उन्होंने DocuSign नाम की अमेरिकी सॉफ्टवेयर कंपनी के बेंगलुरु स्थित ऑफिस में 26 मई से 1 अगस्त 2025 तक ऑफ-कैंपस इंटर्नशिप की थी. इसी इंटर्नशिप के आधार पर उन्हें उसी कंपनी में ₹76 लाख के सालाना पैकेज का जॉब ऑफर मिला है. वे मई 2026 में बेंगलुरु ऑफिस ज्वाइन करेंगे. 

यह भी पढ़ें- Success Story: पत‍ि की मौत के बाद अंजू यादव बनीं DSP, अब तक 4 बार लगी सरकारी नौकरी

दुर्ग के रहने वाले हैं चित्रांश अग्रवाल

चित्रांश अग्रवाल मूल रूप से छत्तीसगढ़ के दुर्ग शहर के रहने वाले हैं. उनका जन्म 18 जनवरी 2004 को दुर्ग के संदीप अग्रवाल और प्रीति अग्रवाल के घर हुआ. संदीप अग्रवाल पेशे से इंजीनियर हैं. एनआईटी रायपुर के छात्र रहे हैं, मगर लाखों के पैकेज की नौकरी के मामले में बेटा चित्रांश उनसे एक कदम आगे निकल गया. चित्रांश की बहन संदली, RIMS रायपुर से MBBS की पढ़ाई कर रही हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें- Success Story: राजस्थान की बहनों व मध्य प्रदेश के भाई-बहन ने रचा इतिहास, एक साथ बने अफसर

प्रतिमाह करीब ढाई लाख रुपए मिलेंगे

चित्रांश अग्रवाल को कुल ₹76 लाख का पैकेज (CTC) मिला है, जिसमें शेयर का हिस्सा (RSUs) भी शामिल है जो चार साल बाद मिलेगा. 76 लाख के हिसाब से उनकी ग्रॉस सैलरी ₹6.33 लाख प्रति माह और ₹21,111 प्रतिदिन बनती है, लेकिन टैक्स और शेयर कंपोनेंट निकालने के बाद इन-हैंड सैलरी लगभग ₹2.5 लाख प्रतिमाह होगी. इसी अनुपात से अभी उनकी वास्तविक दैनिक सैलरी लगभग ₹8,000 होगी. 

यह भी पढ़ें- IAS Saumya Jha: बच्चों में AI से खत्म किया गणित का खौफ! एमपी के IPS की कलेक्टर बेटी का कमाल

चित्रांश अग्रवाल को कैसे मिली सफलता?

चित्रांश बताते हैं कि उन्होंने सफलता पाने के लिए दोहरी फोकस वाली तैयारी की थी. उन्होंने ऑनलाइन प्रोग्रामिंग लर्निंग प्लेटफॉर्म्स पर Data Structure और Algorithm का जमकर अभ्यास किया. Competitive Programming से एल्गोरिदम की समझ को मजबूत किया और Core Computer Science Fundamentals को बखूबी समझा. शॉर्टलिस्ट होने के बाद दो राउंड के इंटरव्यू हुए, जिनमें Project Discussion और Computer Fundamentals से सवाल पूछे गए.  

Latest and Breaking News on NDTV

यह भी पढ़ें- IAS सृष्टि जयंत देशमुख को मिली बड़ी खुशखबरी, बैचमेट आईएएस नागार्जुन गौड़ा से हुई थी लव मैरिज

पहले प्रयास में पास की JEE

चित्रांश अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने कड़ी मेहनत के दम पर पहले ही प्रयास में JEE Mains पास कर ली थी. स्कूल के दौरान ही उन्होंने Google Hash Code Competition में भाग लिया, जिससे Coding और Software Development में रुचि बढ़ी. साल 2023 में PET परीक्षा में छत्तीसगढ़ में दूसरा स्थान हासिल किया था. IIT में CS Branch नहीं मिलने पर उन्होंने NIT Raipur में Computer Science and Engineering को चुना.

NIT रायपुर स्टूडेंट्स को मिले ऑफर

बता दें कि 2024-25 सेशन में NIT Raipur के UG प्रोग्राम से 709 छात्रों को प्लेसमेंट में जॉब ऑफर मिले हैं. औसत CTC ₹4.48 लाख प्रति वर्ष रही है. वहीं PG प्रोग्राम के 213 छात्रों में से 77 को जॉब ऑफर मिला. इस साल NIT रायपुर में सबसे हाई पैकेज ₹76 लाख का ऑफर चित्रांश अग्रवाल को मिला है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close