विज्ञापन

Rohini Ghavari Audio: रोह‍िणी घावरी-चंद्रशेखर का ऑड‍ियो वायरल, मायावती-कमलनाथ का नाम भी आया

Rohini Ghavari Audio Leak में बड़ा खुलासा हुआ है. Indore की Dr. Rohini Ghavari ने एक viral call recording शेयर की है, जिसमें उनके और Bhim Army Chief Chandrashekhar Azad के बीच बातचीत सुनाई दे रही है. इस ऑड‍ियो में Mayawati और Kamal Nath का नाम भी सामने आया है. रोह‍िणी घावरी वा है कि यह ऑडियो original है और AI generated नहीं है.

Rohini Ghavari Audio: रोह‍िणी घावरी-चंद्रशेखर का ऑड‍ियो वायरल, मायावती-कमलनाथ का नाम भी आया

Rohini Ghavari Chandrashekhar Audio: मध्य प्रदेश के इंदौर की रहने वाली डॉ. रोह‍िणी घावरी ने शुक्रवार दोपहर अपने सोशल मीडिया पर एक कॉल रिकार्डिंग शेयर की है, जिसके बारे में वह दावा कर रही हैं कि यह बातचीत उनके और उत्तर प्रदेश के नगीना सीट से आज़ाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद व भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद के बीच हुई है.

रोह‍िणी घावरी का दावा-मेरा ऑड‍ियो ऑरिजिनल है

चंद्रशेखर आज़ाद पर कई गंभीर आरोप लगाने वालीं रोह‍िणी घावरी की कॉल रिकार्डिंग में बसपा सुप्रीमो मायावती और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस नेता कमलनाथ तक का ज़िक्र है. रोह‍िणी घावरी ने दावा किया है कि यह आर्टिफिशियल जनरेटेड (AI) नहीं है. इस ऑड‍ियो को एआई-जनरेटेड साबित करेगा, उसे 1 करोड़ रुपये इनाम देंगी. उनके मुताबिक ऑडियो पूरी तरह से ओरिजिनल है. 

ये भी पढ़ें- Rohini Ghavari ने चंद्रशेखर आजाद को एक्सपोज करने का काउंटडाउन क‍िया शुरू, 1 करोड़ का इनाम भी रखा

रोह‍िणी घावरी ने ऑड‍ियो के बारे में क्या लिखा?

रोह‍िणी घावरी ने अपने एक्स हैंडल से ऑड‍ियो शेयर करते हुए लिखा- “संघर्ष की मिसाल बहनजी के प्रति चंद्रशेखर की गंदी सोच व बहुजन आंदोलन को खत्म करने की साजिश. चंद्रशेखर ने कहा- ‘बहनजी कांशीराम साहब को ब्लैकमेल करती थीं, धमकी देती थीं कि अगर मुख्यमंत्री नहीं बनाया तो समाज को बताऊंगी कि कांशीराम साहब ने मेरा रेप किया.'”

रोह‍िणी ने आगे लिखा-“आकाश आनंद के पिता ने कांशीराम साहब के सिर पर बंदूक रखी. आज़ाद समाज पार्टी का विलय कर दूँगा अगर उत्तराधिकारी चंद्रशेखर को बनाया जाए. चंद्रशेखर अमेरिका के सोनू अंबेडकर की किताब ‘कांशीराम साहब की हत्यारन' समाज के नौजवानों, खासकर जाटव समाज में बाँटकर बहनजी के प्रति नफ़रत फैला रहा है.”

चंद्रशेखर का बहनजी को बदनाम करने का षड्यंत्र-रोह‍िणी

रोह‍िणी घावरी ने लिखा क‍ि “इस पूरी ऑडियो में मेरी बहुजन आंदोलन के प्रति ईमानदारी, निष्ठा और चंद्रशेखर का बहनजी को बदनाम करने का षड्यंत्र साफ़ झलकता है. इस सच्चाई को समाज के सामने लाना ज़रूरी है. आखिर क्यों नई पीढ़ी के मन में अपने महापुरुषों के प्रति ज़हर भरा जा रहा है? क्यों रची जा रही है यह साज़िश?” उन्होंने यह भी बताया कि ऑडियो के बारे में पूरी जानकारी देने और सवालों के जवाब देने के लिए वह शुक्रवार शाम 7 बजे फेसबुक पर लाइव आएंगी.  

Latest and Breaking News on NDTV

रोह‍िणी घावरी-चंद्रशेखर के ऑड‍ियो में क्या है?

रोह‍िणी घावरी द्वारा शेयर किया गया ऑड‍ियो 3 मिनट 47 सेकंड का है. बातचीत के प्रमुख अंश इस प्रकार हैं.

  • चंद्रशेखर: पहले वो भेज, मायावती से मेरी मीटिंग करवा.
  • रोह‍िणी: मैं सच में करवा दूंगी. अगर उसके बाद मुंह फेरा न, तो मैं सच में करवा दूंगी. यह मेरा कमिटमेंट है. कैसे घुसना है, कैसे बात करनी है, वो छोड़ दो. जब कमलनाथ जी के पास ले जाकर बैठा सकती हूं न...
  • चंद्रशेखर: अरे भाई, प्रयास करना. मिलने पक्का जाऊंगा.
  • रोह‍िणी: और ये सीक्रेट मीटिंग रहेगी, हम तक ही बात रहेगी.
  • चंद्रशेखर: चिल्ला-चिल्लाकर बात मत देना सबको.
  • रोह‍िणी: जो सारे दुश्मन एक्टिव हो जाए पहले ही और पहले ही उस औरत के दिमाग में भर दें जाकर...
  • चंद्रशेखर: नहीं... नहीं. साइलेंट रहूंगा.
  • रोह‍िणी: अगर वो आपको बोलेंगी कि आपकी पार्टी का विलय कर दो, तो क्या करोगे?
  • चंद्रशेखर: ऐसे कहूंगा कि उत्तराधिकारी मुझे बना दो, कर दूंगा.
  • रोह‍िणी: नहीं, उत्तराधिकारी नहीं, कुछ और पद.
  • चंद्रशेखर: क्या दे सकती हैं वो मुझे इसके अलावा? तू बता.
  • रोह‍िणी: राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दें.
  • चंद्रशेखर: राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तराधिकारी अलग-अलग होते हैं क्या?
  • रोह‍िणी: एक ही होता है.
  • चंद्रशेखर: बसपा में तो वही राष्ट्रीय अध्यक्ष और वही उत्तराधिकारी हैं.
  • रोह‍िणी: इससे हमारे समाज का बहुत भला होगा. आप दोनों मिल गए तो. इन दो कौड़ी के लोगों के पास नहीं जाना पड़ेगा हमें. यह आपकी जिंदगी का सबसे बेहतरीन फैसला होगा और महापुरुष भी आपको इसके लिए आशीर्वाद देंगे. क्योंकि बंटवारे से हमें कुछ नहीं मिल रहा है.
  • चंद्रशेखर: सुनो! बहुत अपमानित किया है उन्होंने मुझे.
  • रोह‍िणी: पर्सनल सब भूल जाओ.
  • चंद्रशेखर: पहले सुन ले ना. पहले कहते थे, ‘दो वोट नहीं हैं इसके पास.' अभी लंका लगा दी न सबकी! अब तुम भी कह रही हो ना-‘राजस्थान में ही एक बार में लंका दी थी.' मानती है न, दम है मेरे में? क्या कहते थे कि दो वोट भी नहीं. ये तो प्रधान भी नहीं जीता सकता. इतना तो साबित कर दिया न कि आज तू भी मान गई न-‘राष्ट्रीय अध्यक्ष बना दो इसको.'
  • रोह‍िणी: हाँ.
  • चंद्रशेखर: पिछले 30 सालों में मायावती को कोई टक्कर नहीं दे पाया था. इस तरह से, जिससे उसको मजबूर कर दिया उत्तराधिकारी बनाने के लिए. उसकी वाइफ भी राजनीति में आ रही है.
  • रोह‍िणी: अच्छा है, आनी भी चाहिए. इंटेलिजेंट है.
  • चंद्रशेखर: एक बात बताऊं तुझे-बहुत पहले मायावती की एक बात बताई थी न तुझे, जो उसने साब के साथ किया. अब वो समय आ गया है जब मायावती के साथ वही होगा. तू मेरी बात लिखकर रख ले. यह परिवार मायावती को घुटनों पर ले आएगा.
  • चंद्रशेखर: मायावती ने उत्तराधिकारी का यह पद कांशीराम साब को ब्लैकमेल करके लिया. उसके भाई ने छाती पर पिस्टल रखी. मायावती ने कहा था कि समाज में जाकर कहेंगी कि ‘कांशीराम ने मेरा रेप किया'. मायावती ने निजी स्वार्थ में सब कुछ किया. उसके भाइयों ने खूब साथ दिया. इसी भाई ने साथ दिया, इसी वजह से यह भाई प्यारा है.

(नोट-NDTV टीम इस ऑड‍ियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करती है.)

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close