विज्ञापन

VIDEO: कार पर गिरी गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली! गाड़ी के अंदर बैठा था शख्स, फिर...

मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में गन्ने से भरी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई. हादसे के समय कार में बैठा व्यक्ति फंस गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने शीशे तोड़कर उसकी जान बचाई. घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया.

VIDEO: कार पर गिरी गन्ने से ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली! गाड़ी के अंदर बैठा था शख्स, फिर...

Car Crushed Under Trolley: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ. गन्ने से लदी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अचानक अनियंत्रित होकर एक कार पर पलट गई. कार के अंदर बैठे व्यक्ति की जान पर बन आई थी, लेकिन मौके पर मौजूद लोगों की सूझबूझ से उसकी जान बच गई. यह घटना सड़क पर ओवरलोड वाहनों के खतरों की एक बड़ी चेतावनी है.

ओवरलोड ट्रॉली बनी हादसे की वजह

दरअसल, नरसिंहपुर शहर के बाहरी रोड पर अष्टांग चिकित्सालय के पास यह हादसा हुआ. गन्ने से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली का एक टायर अचानक फट गया. वजन ज्यादा होने के कारण ड्राइवर संतुलन नहीं बना सका और ट्रॉली बगल से गुजर रही स्विफ्ट कार पर जा गिरी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह गन्नों के नीचे दब गई.

लोगों ने कांच तोड़कर बचाई जान

कार के अंदर फंसा व्यक्ति बुरी तरह घबराया हुआ था. बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं था. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत कार के शीशे तोड़े और काफी मशक्कत के बाद उस व्यक्ति को सुरक्षित बाहर निकाला. यह किसी चमत्कार से कम नहीं था कि इतनी बड़ी दुर्घटना के बावजूद उसकी जान बच गई. हालांकि, कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बीएड का पेपर देने आए छात्र को टीचर ने पीटा, फिर पीड़ित को ही मांगनी पड़ी माफी 

जाम और पुलिस की कार्रवाई

हादसे के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया. ट्रैफिक पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन बुलाकर ट्रॉली और कार को हटाया. इसके बाद यातायात सामान्य हो सका. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने एक बार फिर ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों के खतरे को उजागर कर दिया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि नियमों की अनदेखी कर गन्ने से भरी ट्रॉलियां अक्सर सड़क पर दौड़ती हैं और हादसों को दावत देती हैं. लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

MPCG.NDTV.in पर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें. देश और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं. इसके अलावा, मनोरंजन की दुनिया हो, या क्रिकेट का खुमार,लाइफ़स्टाइल टिप्स हों,या अनोखी-अनूठी ऑफ़बीट ख़बरें,सब मिलेगा यहां-ढेरों फोटो स्टोरी और वीडियो के साथ.

फॉलो करे:
Close