Morena Tractor Accident: मुरैना जिले के रामपुर थाना क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली ने ग्रामीणों से भरी दूसरी ट्रॉली को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में 15 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों ट्रैक्टर ट्रॉली सड़क पर पलट गईं और मौके पर चीख-पुकार मच गई.
रेत से भरी ट्रॉली हुई अनियंत्रित
जानकारी के अनुसार, रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली सबलगढ़ से रामपुर की ओर जा रही थी. घाटी के दोलाई में नीचे उतरते समय ट्रॉली अनियंत्रित हो गई और सामने से आ रही ग्रामीणों की ट्रॉली से टकरा गई. इस टक्कर के बाद दोनों ट्रॉली सड़क पर पलट गईं.
भंडारे में शामिल होने जा रहे थे ग्रामीण
बताया गया कि बामसोली पंचायत क्षेत्र के तीन दर्जन से अधिक महिला-पुरुष सबलगढ़ तहसील के पूंछरी गांव में आयोजित तेरहवीं के बड़े भंडारे में शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान यह हादसा हुआ और ग्रामीणों की खुशी का माहौल अचानक मातम में बदल गया.
ये भी पढ़ें- असली कला या अफसरों की लापरवाही ? केंद्रीय मंत्री को थमा दिया 'नकली' बाग प्रिंट
मौके पर मची चीख-पुकार
टक्कर होते ही महिलाओं, पुरुषों और बच्चों में चीख-पुकार मच गई. कई लोग ट्रॉली के नीचे दब गए और घायल हो गए. राहगीरों ने तुरंत मदद की और घायलों को बाहर निकाला.
पुलिस और ग्रामीणों ने मिलकर बचाई जान
सूचना मिलते ही रामपुर थाना प्रभारी अपने दल के साथ मौके पर पहुंचे. राहगीरों की मदद से घायलों को सबलगढ़ चिकित्सालय पहुंचाया गया. पुलिस ने चार घंटे की मशक्कत के बाद घाटी पर लगे जाम को खुलवाया. हादसे के बाद रेत से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है. इस घटना ने एक बार फिर ट्रैक्टर ट्रॉली से होने वाले हादसों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में मजदूर बन गया 'शोले का वीरू', इस वजह से उठाना पड़ा बड़ा कदम