MP Road Accident: मध्य प्रदेश के निमाड़ क्षेत्र में रफ्तार का कहर देखने को मिला. बड़वानी जिले में हुए दो अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं. दोनों हादसों में तेज रफ्तार ही सबसे बड़ी वजह नजर आई. एक घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर का खौफनाक दृश्य साफ दिखाई देता है.
दो बाइकों की भिड़ंत, एक की मौत
बड़वानी जिले के अंजड–ठीकरी रोड पर दो बाइकों की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई. घटना दोपहर करीब 4 बजे हुई. आसपास मौजूद लोगों ने हादसा देखा तो तुरंत एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी. दोनों बाइकों पर बैठे सभी युवा घायल हो गए. घायलों को एफआरवी 112 और अन्य वाहनों की मदद से सिविल अस्पताल पहुंचाया गया.
चार युवक गंभीर घायल, एक की अस्पताल में मौत
अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद सभी घायलों को रेफर कर दिया गया. जिला अस्पताल लाते समय अश्वीन की मौत हो गई. अन्य चार गंभीर घायल युवकों में रितेश वर्मा (रामपुरा सुद्रैल, धार), विशाल सोलंकी (मुंडीयापुरा), शुभम भाबर (खेड़ी) और अनिकेत बघेल (खेड़ी) शामिल हैं. इनमें से रितेश की हालत अभी भी नाजुक बनी हुई है. सीसीटीवी फुटेज से साफ है कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ.
एम्बुलेंस न मिलने से बढ़ी परेशानियां
स्थानीय लोगों ने बताया कि हादसे के बाद एक बार फिर एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध नहीं थी. घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लोगों को खुद इंतजाम करना पड़ा. इससे स्वास्थ्य व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.
'रफ्तार का कहर!' 2 बाइकों की भिंड़त, एक की मौत, चार गंभीर
— NDTV MP Chhattisgarh (@NDTVMPCG) December 1, 2025
मध्यप्रदेश के बड़वानी में दो बाइक की आमने-सामने भिड़ंत हो गई. इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें टक्कर का भयंकर मंजर दिख रहा है. हादसे में एक शख्स की मौत हो गई है और 4 लोग गंभीर घायल है.#MadhyaPradesh |… pic.twitter.com/FjHeqq4b86
डंपर की टक्कर से दो युवकों की मौत
उधर, बड़वानी में एक और दर्दनाक हादसा हुआ. पाटी थाना क्षेत्र के सावरियापानी में नर्सरी के पास तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक युवक का पैर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि दूसरा युवक दूर जाकर गिरा और उसके सिर में गंभीर चोट आई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- रायसेन में पुल हादसा! रिपेयरिंग के दौरान 50 फीट हिस्सा गिरा, चार लोग घायल, सुरक्षा व्यवस्थाओं पर उठे सवाल
कार्यक्रम का निमंत्रण देकर लौट रहे थे युवक
मृतकों की पहचान मनोज (32) पिता जामसिंह और नीलेश (35) पिता भावसिंह के रूप में हुई है. दोनों सुबह रिश्तेदारों के यहां नीलेश के घर 2 दिसंबर को होने वाले इंदल कार्यक्रम का निमंत्रण देने आए थे. वापस लौटते समय यह हादसा हुआ. पुलिस ने बाइक के नंबर से उनकी पहचान कर परिजनों को सूचना दी.
चालक मौके से फरार, डंपर जब्त
एसआई जानी चारेल ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पीएम के लिए भेजा गया और परिजनों को सौंप दिया गया है. पुलिस ने डंपर को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. चालक फिलहाल फरार है और उसकी तलाश जारी है.
ये भी पढ़ें- सफेद मादा बाघ जया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, जू प्रबंधन और वन विभाग में हड़कंप