Viral Car Accident Video: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक तेज रफ्तार कार का खतरनाक हादसा सामने आया है. बरेला की ओर जा रही कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई. टक्कर इतनी भीषण थी कि खंभा टूटकर गिर पड़ा और पूरे इलाके की बिजली गुल हो गई. यह हादसा मंगलवार सुबह करीब 5 बजे गोरा बाजार थाना क्षेत्र के बिलहरी इलाके में हुआ.
तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार बेहद तेज रफ्तार में थी. चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया, जिससे कार सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे के वक्त आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग अपने घरों से बाहर निकल आए.
एयरबैग ने बचा ली ड्राइवर की जान
इस भीषण दुर्घटना में कार के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा, लेकिन राहत की बात यह रही कि कार के एयरबैग समय पर खुल गए. एयरबैग खुलने की वजह से चालक की जान बच गई. हालांकि हादसे के बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं. घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें हादसे की भयावहता साफ देखी जा सकती है.
पुलिस ने जब्त की कार, चालक की तलाश जारी
सूचना मिलते ही गोरा बाजार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया. पुलिस के अनुसार कार का रजिस्ट्रेशन नंबर एमपी 20 जेडए 9922 है. फिलहाल फरार चालक की तलाश की जा रही है और दुर्घटना के कारणों की जांच जारी है.
बिलहरी क्षेत्र बना दुर्घटनाओं का हॉटस्पॉट
स्थानीय लोगों का कहना है कि बिलहरी इलाका लगातार सड़क हादसों का गढ़ बनता जा रहा है. इससे पहले भी यहां कई गंभीर दुर्घटनाएं हो चुकी हैं. लोगों का आरोप है कि तेज रफ्तार और लापरवाही के बावजूद इस क्षेत्र में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही.
ठोस कदम उठाने की मांग
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि इस इलाके में बार-बार हो रही दुर्घटनाओं की गंभीरता से जांच की जाए. साथ ही तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण, स्पीड ब्रेकर और पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने जैसे ठोस कदम उठाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके.